व्यापार जगत

Airtel की 5G सर्विस इस महीने ही होगी शुरू, Jio को टक्कर देने की तैयारी; इन कंपनियों के साथ की पार्टनरशिप

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने 5G नेटवर्क सर्विस रोलआउट की घोषणा कर दी है। भारती एयरटेल ने कहा कि वह देश में 5जी सेवाएं को अगस्त 2022 में ही शुरू करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने एरिक्सन, नोकिया और सैमसंग के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। वहीं टेलीकॉम कंपनी Jio ने भी 15 अगस्त को पूरे देश में 5G नेटवर्क सर्विस लॉन्च करने के संकेत दिए हैं।

कंपनी ने इनके साथ मिलाया हाथ

Airtel ने कहा है कि 5G नेटवर्क देने के लिए कंपनी ने Ericsson, Nokia और Samsung के साथ एग्रीमेंट साइन किया है। अगर जियो की 5G सर्विस 15 अगस्त को लॉन्च नहीं होती है तो Airtel इस मामले में आगे निकल जाएगा।

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी

हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी खत्म हुई है। एयरटेल भी इस नीलामी का हिस्सा था। कंपनी ने नीलामी में 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz फ्रीक्वेंसी में 19867.8 MHZ स्पेक्ट्रम हासिल किया था।

एयरटेल के MD और CEO Gopal Vittal ने 5G सर्विस रोलआउट को लेकर बताया कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि एयरटेल 5G सर्विस को अगस्त महीने में ही रोलआउट करने जा रही है। इसके लिए एग्रीमेंट्स फाइनल हो गए हैं। बता दें कि तीनों टेलीकॉम कंपनी में 5G नेटवर्क टेस्ट करने वाला एयरटेल पहला टेलीकॉम ऑपरेटर था।

5जी स्पेक्ट्रम में किसकी ज्यादा हिस्सेदारी

देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। 5जी के लिए देश में कुल 1,50,173 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नालामी हुई है, जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है। जबकि एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम और वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।

जियो ने भी की थी घोषणा

एयरटेल से पहले रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने भी कहा था कि, हम 5जी की लॉन्चिंग के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाएंगे। जियो देश में विश्वस्तरीय, किफायती 5G सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। जियो ने 22 सर्किल के लिए 5जी स्पेक्ट्रम खरीदा है।

ये भी पढ़ें- अचानक Indigo के प्लेन के नीचे आ गई कार… टला बड़ा हादसा, देखें Video

5G आने के बाद इन चीजों में देखने को मिलेगा बदलाव:-

  • 5G आने के बाद मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी।
  • ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी।
  • गेमिंग सेक्टर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • IoT डिवाइसेज का यूज बढ़ेगा जिससे आपका घर स्मार्ट बन जाएगा।
  • ड्रोन के जरिए डिलीवरी देने और खेत की देखभाल करने में भी मदद मिलेगी।
  • 5G से ड्राइवर-लेस गाड़ियों को ऑपरेट करना भी आसान हो जाएगा।
  • यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
  • 2 GB की मूवी करीब 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button