इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Flight Bomb Threat : इंदौर से जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी, मुंबई तक मचा हड़कंप, अज्ञात पर मामला दर्ज

इंदौर। देशभर में फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर मध्य प्रदेश के आर्थिक इंदौर से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके चलते एक बार फिर हड़कंप मच गया। अक्टूबर माहीने में इस तरह की धमकी तीसरी बार मिली है।

मैसेज कर दी धमकी

दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मंगलवार को एक मैसेज मिला, जिसमें दिल्‍ली से इंदौर आई फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सूचना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी अलर्ट मोड पर आ गई। बम दस्ते से प्लेन की चेकिंग कराई गई। साथ ही यात्रियों की भी जांच की गई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाने में धमकी मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई।

जांच में नहीं मिला संदिग्ध सामान

एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत में बताया कि एयर इंडिया की उड़ान 639 में बम रखा हुआ है। अज्ञात शख्स इसकी सूचना एक्स पर दी। दिल्ली से इंदौर होते हुए मुबंई जाने वाली उड़ान मंगलवार शाम 4.38 बजे रवाना हो चुकी थी। इसके बाद एक्स पर यह मैसेज पोस्ट किया गया। मैसेज की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियां सर्तक हो गई। मुंबई में प्लेन उतरने के बाद तत्काल उसकी चेकिंग कराई गई। हालांकि, जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला। फिलहाल, एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले भी इंदौर आने वाली तीन उड़ानों में बम रखे होने की अफवाह फैलाई गई थी।

ये भी पढ़ें- हादसा या साजिश? बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन और हाथियों की मौत, अब तक 7 ने तोड़ा दम, जहर देकर मारने की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button