Naresh Bhagoria
10 Nov 2025
Naresh Bhagoria
10 Nov 2025
रायपुर। अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को लगभग 33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र दिए गए। छत्तीसगढ़ को मिले इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 14,900 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में देश के शीर्ष उद्योगपतियों और व्यवसायिक नेतृत्व से राज्य में निवेश की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उद्योगपतियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग, निवेश और नवाचार की भूमि गुजरात में आकर वे अत्यंत उत्साहित हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिनसे उद्योग स्थापित करना और अधिक सुगम हुआ है। राज्य में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवश्यक अनुमतियां अब त्वरित रूप से जारी की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति के तहत उद्योगों को विशेष अनुदान एवं प्रोत्साहन दिए गए हैं। बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय अंचलों में उद्योग लगाने पर अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक राज्य में 7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

टोरेंट पावर लिमिटेड, अहमदाबाद : 22,900 करोड़ रुपए की लागत से 1,600 मेगावाट क्षमता का थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव, लगभग 5,000 लोगों को रोजगार मिलेगा
ओनिक्स थ्री एनर्सोल प्राइवेट लिमिटेड : ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया और ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित कर 9,000 करोड़ का निवेश होगा, 4,082 रोजगार सृजन होगा
माला क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड, सूरत : 2 जीगावाट क्षमता वाली सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी, 700 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, 500 लोगों को रोजगार मिलेगा
मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल : इस अस्पताल की स्थापना के लिए 300 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित, स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड : कंपनी ने फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव, 200 लोगों को रोजगार मिलेगा
सफायर सेमीकॉम प्राइवेट लिमिटेड : यह कंपनी सेमीकंडक्टर निर्माण के क्षेत्र में 120 करोड़ रुपए का निवेश, लगभग 4,000 रोजगार अवसर सृजित होंगे
लीजियम लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड : फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट का निर्माण करने वाली कंपनी ने 101 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव, 750 रोजगार सृजित होंगे