
श्योपुर। शहर में कूनो नेशनल पार्क से निकलकर आई मादा चीता ‘अग्नि’ ने देर रात सनसनी फैला दी। मंगलवार रात करीब 1 बजे अग्नि चीता को शिवपुरी रोड पर टहलते हुए देखा गया। यह घटना स्थानीय रेस्टोरेंट और फोटो कॉपी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई। चीते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
शिकार कर जंगल लौटी अग्नि
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, अग्नि चीता अमराल नदी के किनारे से होकर श्योपुर स्टेडियम पहुंची, जहां उसने एक कुत्ते का शिकार किया। इसके बाद वह शिवपुरी रोड पर आ गई और आगे बढ़ते हुए कलेक्टर कार्यालय को पार कर जंगल की ओर लौट गई। फिलहाल, चीता भीमलत गांव के पास गोरस कलमी के बीच देखी गई है।
वन विभाग की टीम कर रही निगरानी
वन विभाग की टीम चीते की गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और चीते से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। अधिकारियों ने कहा कि ऐसी स्थिति में चीते को नुकसान पहुंचाने या डराने की कोशिश न करें।
2 चीते हैं बाड़े से बाहर
इससे पहले अग्नि चीते के साथ छोड़ा गया वायु चीता भी मुरैना की ओर घूमते हुए देखा गया। फिलहाल, केवल दो चीते बाड़े से बाहर हैं, जबकि अन्य 10 चीते और 12 शावक अभी कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में सुरक्षित हैं। वन विभाग ने बताया कि चीते को वापस पार्क में लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- धार में पेड़ गिरने से महिला की मौत, बच्चा घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त, हादसे का CCTV में कैद
2 Comments