क्रिकेटखेलताजा खबर

गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन के बाद रोहित के अर्धशतक से भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा, आसान जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत

ICC T20 WORLD CUP 2024 : भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए

न्यूयॉर्क। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी के कप्तान रोहित शर्मा की (52) रनों की अर्धशतकीय तथा ऋषभ पंत के नाबाद (36) की पारियों के दम पर भारत ने बुधवार को टी-20 विश्वकप के 8वें मुकाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने 97 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेज शुरुआत की, इसी दौरान तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली (1) मार्क ऐडेयर ने आउट कर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने अच्छी साझेदारी करते हुए टीम के स्कोर 76 रन तक पहुंचा था कि 10वें ओवर में रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए।

रोहित ने 37 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 52 रनों की पारी खोली। सूर्यकुमार यादव 2 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 36 रन बनाए। भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। आयरलैंड की ओर से मार्क ऐडेयर और बेन व्हाइट ने 1-1 विकेट लिए। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड की पूरी टीम को 96 के स्कोर समेट दिया था। भारतीय टीम के लिए हार्दिक पंड्या ने 3, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 2- 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button