अमेरिका के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने भी बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2022 के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा की है। इसकी जानकारी बुधवार को प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने दी। मॉरिसन ने कहा, ऑस्ट्रेलिया बीजिंग में आगामी शीतकालीन ओलंपिक में अपने अधिकारी नहीं भेजेगा।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1468370841670848514?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1468370841670848514%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newsnationtv.com%2Fsports%2Fmore-sports%2Fbeijing-winter-olympics-australia-with-america-boycott-of-olympics-232123.html[/embed]
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों आयोजन में नहीं होंगे शामिल
पीएम मॉरिसन कहा, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति से पीछे नहीं हटेगा, जो हमने ऑस्ट्रेलिया के हितों के लिए चुनी है और जाहिर है कि यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों को आयोजन में नहीं भेजेंगे। अमेरिका की तरह ही मॉरिसन ने भी शिंजियांग क्षेत्र में मानवाधिकारों के हनन और चीन की ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों से मिलने की अनिच्छा को इस फैसले की वजह बताया है।
[embed]https://twitter.com/ani_digital/status/1468403217130143750[/embed]
अमेरिका ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा। उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन और अत्याचारों के खिलाफ है।
ये भी पढ़े: Farmers Protest: साल भर चले आंदोलन को खत्म करने पर SKM आज लेगा आखिरी फैसला, केंद्र के स्पष्टीकरण का इंतजार; 2 बजे सिंघु बॉर्डर पर होगी किसान संगठनों की बैठक