राष्ट्रीय

मेरठ के अदनान ने राष्ट्रगान पर डांस कर किया अपमान, पुलिस ने थाने में ठीक से नचाया

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रगान का अपमान करने का मामला सामने आया है। यहां अदनान नाम के एक युवक ने लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान लगाकर डांस करते हुए पोज दिए । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल काफी वायरल हुआ। वीडियो में अदनान के अलावा एक और युवक दिख रहा है। इस मामले में पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दो साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

दो आरोपियों को तलाश रही पुलिस

मेरठन के रेलवे रोड थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा के मुताबिक सोशल मीडिया पर 26 सेकेंड का यह वीडियो वायरल हुआ था। इसमें लाउडस्पीकर पर राष्ट्रगान बज रहा है और एक युवक डांस कर रहा है। उसके साथी शोर मचा रहे हैं। वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए ईदगाह भटीपुरा निवासी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो साथी रूहुल और नवील फरार हैं। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों ने थाने में प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग

अदनान की इस हरकत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि इन्हें सबक सिखाने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए। हालांकि, कुछ लोगों ने इन्हें सबक सिखाकर छोड़ देने की भी बात कही है। मेरठ एसएसपी विवेक यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव के अपमान का केस दर्ज किया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें MP News : पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद पर किया फायर, दोनों की मौके पर मौत; जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button