इंदौर में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में भाग लेने इंदौर पहुंची मथुरा की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुई। अभिनेत्री ने कहा, अयोध्या के राम मंदिर और काशी विश्वनाथ के भवन निर्माण के साथ अब मथुरा को भी अयोध्या और काशी की तरह ही विकसित करने की मांग उठ रही है। हेमा मालिनी ने अयोध्या के बाद प्रधानमंत्री मोदी से मथुरा को भी भव्य तीर्थ के रूप में विकसित करने की मांग की है।
https://twitter.com/ANI/status/1472721261868445696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1472721261868445696%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fnational-hema-malini-big-statement-after-ayodhya-and-kashi-now-a-grand-temple-built-in-mathura-too-7191069
ये भी पढ़ें: MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र, OBC आरक्षण और खाद समस्या पर घमासान के आसार
मथुरा कृष्ण प्रेम और स्नेह का प्रतीक है
हेमा मालिनी कहा, राम जन्मभूमि का निर्माण लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके बाद काशी विश्वनाथ में जो काम असंभव थे वह मोदी जी ने पूरे किए हैं। वहां गंगा नदी से लेकर मंदिर तक कॉरिडोर बनाना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। जो आज तक नहीं हो सका वह काशी विश्वनाथ के लिए हुआ है। अब भगवान श्री कृष्ण की भूमि मथुरा को भी इसी तरह विकसित किया जाना जरूरी है। मथुरा कृष्ण प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। यहां भी भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए।
हेमा मालिनी ने इंदौर की स्वच्छता की तारीफ की
हेमा मालिनी ने इस दौरान इंदौर की स्वच्छता की तारीफ करते हुए कहा कि यहां कि राज्य सरकार और इंदौर के लोगों ने स्वच्छता में 5 बार से अलग मुकाम बनाया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी चुनाव को लेकर कहा कि सीएम योगी ने वहां अत्यधिक विकास के कार्य किए हैं। इसलिए वहां बीजेपी की जीत सुनिश्चित है। इस दौरान उन्होंने कहा मैं पहले भी इंदौर आ चुकी हूं। यह नृत्य के कार्यक्रम हुए हैं, लेकिन अब हरिप्रसाद चौरसिया जी के साथ आई हूं। उनके हाथों पुरस्कृत होना यह भी एक सम्मान की बात है।
ये भी पढ़ें: उत्तरी हवाओं से MP में ठिठुरन, भोपाल में रिकॉर्डतोड़ ठंड; 9 साल बाद दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी