भोपालमध्य प्रदेश

उत्तरी हवाओं से MP में ठिठुरन, भोपाल में रिकॉर्डतोड़ ठंड; 9 साल बाद दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी

भोपाल। उत्तर से आ रहीं ठंडी हवाओं की वजह से पूरा मध्यप्रदेश ठिठुर रहा है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिन और रात के तापमान बहुत ज्यादा गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। वहीं भोपाल में ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिसंबर के महीने में लोगों को जनवरी की सर्दी का एहसास हो रहा है।

भोपाल में रिकॉर्डतोड़ ठंड

86 साल में चौथी बार भोपाल में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भोपाल में रात का तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जो कि सामान्य से 7 डिग्री कम है। जबकि दिन का 6 डिग्री कम होकर 20.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, होशंगाबाद जिले स्थित हिल स्टेशन पचमढ़ी में -0.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बर्फीली हवाओं की वजह से पूरे क्षेत्र में कंपकंपी बढ़ गई है। इस तरह की स्थिति अभी तीन दिन तक बनी रह सकती है। इसके बाद हवाओं का रुख बदलने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगेगी।

दिसंबर की सर्दी ने जनवरी का तोड़ा रिकॉर्ड

दमोह में 0.5 डिग्री तापमान, तो शहडोल के कल्याणपुर में 0.8 रिकॉर्ड किया गया। कई शहरों में सुबह ओस की मोटी परतें जम गई थीं। दिसंबर की सर्दी ने जनवरी का 9 साल की ठंड का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक इससे पहले 1935 (0.6 डिग्री), 1966 (3.1 डिग्री) और 2011 (2.3 डिग्री) में ऐसी ठंड पड़ी थी। रविवार को प्रदेश के 24 शहर और कस्बों का न्यूनतम तापमन 0 से 6 डिग्री के बीच रहा है।

क्या है कड़ाके की ठंड की वजह

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत से आई बर्फीली हवा, राजस्थान, गुजरात से आई सूखी सर्दी हवा के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ी है। भोपाल के पार्कों, खेतों में सुबह-सुबह जहां पतली बर्फ की चादर बिछी दिखी तो रायसेन, ग्वालियर में घास का मैदान बर्फ का मैदान बन गया।

ये भी पढ़ें- Philippines में तूफान RAI ने मचाई तबाही, 200 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या; कई लापता

संबंधित खबरें...

Back to top button