
नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल की छह दिन की रिमांड मिलने के बाद ईडी एक्शन मोड में आ गई है। आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक गुलाब सिंह यादव के घर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इसको लेकर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। भारत रूस की राह पर चल रहा है। फिलहाल ईडी यह कार्रवाई किस मामले में कर रही है इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है।
#नई_दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मटियाला से विधायक #गुलाब_सिंह_यादव के घर ED की रेड। #NewDelhi @AamAadmiParty #GulabSinghYadav #EDRaid @die_ed #PeoplesUpdate pic.twitter.com/KtltoltZVy
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2024
हमारे चार नेता झूठे केस में जेल में : AAP नेता
पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव पर ईडी की छापेमारी पर दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है। भारत रूस की राह पर चल रहा है… बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया में ऐसा देखा जा चुका है और अब भारत भी उसी राह पर है।”
“दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र अब तानाशाही की राह पर है जहां लोगों के बुनियादी अधिकार खत्म हो जाएंगे, जहां विपक्ष को रोका जाएगा… हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों के तहत जेल में हैं। हम गुजरात में चुनाव लड़ रहे हैं, और पार्टी के गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव के यहां आज छापेमारी हो रही है। आने वाले समय में , आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापे मारे जाएंगे ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाएं।”
कौन हैं आप नेता गुलाब सिंह
आप नेता गुलाब सिंह यादव दो बार के विधायक हैं। फिलहाल वह दिल्ली के मटियाला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा वे गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आप के प्रभारी रह चुके हैं।
2016 में फिरौती मामले में हुए थे गिरफ्तार
आप विधायक गुलाब सिंह यादव को दिल्ली पुलिस ने 2016 में जबरन वसूली के एक कथित मामले में गिरफ्तार किया था। दो प्रॉपर्टी डीलरों ने आरोप लगाया था कि, गुलाब सिंह यादव के सहयोगी उनसे पैसे वसूल रहे थे। इसके बाद, मामले की जांच में शामिल होने में विफल रहने के बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था। इस मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट भी दायर की गई।
गुलाब सिंह यादव पर नगर निगम चुनाव में टिकट बेचने का भी आरोप लगा था। जिसके चलते पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसका एक वीडियो भी सामने आया था। 2022 में विधायक गोला ताजपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे। जहां पैसे लेकर टिकट बांटने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की गई।