Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

भोपाल में युवती की गला रेतकर हत्या, 2 महीने बाद होनी थी शादी, घर में मिला लहूलुहान शव

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    भोपाल। राजधानी भोपाल के पंचशील नगर इलाके में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 19 साल की युवती का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद टीटी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

    परिजनों को सुबह मिला शव

    जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे परिजनों ने युवती का शव देखा। गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान पाए गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जांच में अब तक कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है।

    शादी से पहले थम गईं खुशियां

    मृतका का नाम रोशनी बताया जा रहा है। परिवार ने बताया कि उसकी जून में कोहेफिजा क्षेत्र के रहने वाले युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में शादी तय थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। रोशनी ने एक दिन पहले ही अपने रिश्तेदारों को शादी के लिए खरीदे कपड़े दिखाए थे। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने बताया कि रोशनी के पिता कपड़े बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। 

    पुलिस जांच में जुटी

    टीआई गौरव सिंह ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति ने की या फिर कोई और वजह रही। मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की परिस्थितियां साफ हो पाएंगी। शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

    bhopal murderbride murderedwedding cancelledgirl murdered
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts