Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। राजधानी भोपाल के पंचशील नगर इलाके में मंगलवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां 19 साल की युवती का शव उसके ही घर में खून से लथपथ हालत में मिला। युवती की गला रेतकर हत्या की गई है। दो महीने बाद उसकी शादी होने वाली थी और घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद टीटी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 7.30 बजे परिजनों ने युवती का शव देखा। गले पर धारदार हथियार से काटने के निशान पाए गए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जांच में अब तक कोई धारदार हथियार बरामद नहीं हुआ है।
मृतका का नाम रोशनी बताया जा रहा है। परिवार ने बताया कि उसकी जून में कोहेफिजा क्षेत्र के रहने वाले युवक से सगाई हुई थी। अक्टूबर में शादी तय थी। घर में शादी को लेकर तैयारियां चल रही थीं। रोशनी ने एक दिन पहले ही अपने रिश्तेदारों को शादी के लिए खरीदे कपड़े दिखाए थे। इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने बताया कि रोशनी के पिता कपड़े बेचकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या घर के अंदर किसी बाहरी व्यक्ति ने की या फिर कोई और वजह रही। मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत की परिस्थितियां साफ हो पाएंगी। शव का हमीदिया अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।