इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

अंबेडकर जयंती पर महू में उमड़ा जनसैलाब, बाबासाहब को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, बोले- कांग्रेस ने बाबासाहब के योगदान को नकारा

महू। संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर उनकी जन्मस्थली महू में देशभर से अनुयायियों का सैलाब उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी महू पहुंचे। उन्होंने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहब के योगदान को नकारा। उन्हें लोकसभा चुनाव नहीं जीतने दिया। कांग्रेस इसके लिए क्षमा मांगे।

कई राजनीतिक नेता पहुंचे महू

बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई राजनीतिक नेताओं ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि इस दौरान राजनीति भी गरमाती नजर आई और डॉ. अंबेडकर के नाम पर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली।

जीतू पटवारी का बीजेपी पर हमला

इससे पहले सुबह करीब 9 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी महू पहुंचे और उन्होंने भी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मीडिया से बातचीत में पटवारी ने केंद्र सरकार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 13 तारीख को शाह भोपाल आए लेकिन माफी मांगने बाबासाहेब की जन्मस्थली नहीं पहुंचे। उन्हें यहां आकर माफी मांगनी थी।

कैलाश विजयवर्गीय का पलटवार

पटवारी के आरोपों का जवाब बीजेपी नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महू में ही दिया। विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब को भारत रत्न नहीं दिया। उनको लोकसभा में भी जाने नहीं दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन बीपी सिंह सरकार ने डॉ. अंबेडकर को भारत रत्न दिया था।

देशभर से उमड़ा अनुयायियों का सैलाब

महू की पावन भूमि पर रविवार शाम से ही अनुयायी का आगमन शुरू हो गया था। महाराष्ट्र के अकोला, औरंगाबाद, मुंबई, नासिक, शिर्डी सहित देशभर के विभिन्न हिस्सों से लोग महू पहुंचे और डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

जयंती समारोह को देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया और आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच की गई। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और चिकित्सा की भी विशेष व्यवस्था की।

ये भी पढ़ें- भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी गिरफ्तारी : बेल्जियम पुलिस ने भेजा जेल, PNB में 13,500 करोड़ रुपए का किया था लोन फ्रॉड

संबंधित खबरें...

Back to top button