ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : चलती बस में लगी आग… देखते ही देखते हो गई खाक; इंदौर से कटनी जा रही बस के यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

पन्ना। जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक हादसा हो गया। इंदौर से कटनी की ओर जा रही एक यात्री बस में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। यात्री बस में टायर फटने की वजह से भीषण आग लगी और देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरी बस आग की लपटों से घिर गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि बस में सिर्फ तीन यात्री ही सवार थे, जो सुरक्षित बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी।

धू-धूकर जलने लगी बस

जानकारी के अनुसार, रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम कुआं खेड़ा मोड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अचानक यात्री बस का टायर फट गया। जिससे बस में आग लग गई और बस धू-धूकर जलने लगी। शुक्रवार दोपहर विश्वास ट्रेवल्स की बस इंदौर से कटनी की ओर जा रही थी। बस में सवार तीन यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। वहीं इस हादसे में बस ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

देखें वीडियो

हादसे में बस ड्राइवर घायल

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस जलकर खाक हो चुकी थी। बस में सिर्फ दो-तीन यात्री सवार थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घायल बस ड्राइवर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती कराया गया है। वहीं जानकारी लगने के बाद रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव मौके पर पहुंचे और सड़क से निकलने वाले वाहनों को किनारे खड़ा कराया, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित न हो सके।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : बालकनी से गिरकर छात्रा की मौत, परिजन ने बताया कपड़े सुखाते समय फिसला पैर, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित खबरें...

Back to top button