जम्मू कश्मीर में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकी मारे गए है। अभी तक 4 आतंकियों की पहचान हुई है, जिनमें 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय हैं। मुठभेड़ साउथ कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगांव शाहबाद और कुलगाम में हुई। इस दौरान 3 सैन्यकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
सर्चिंग ऑपरेशन जारी
कश्मीर जोन के IG पुलिस विजय कुमार के मुताबिक, कुलगाम में पुलिस, सेना और CRPF की जॉइंट टीम ने एक सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान घिरने पर आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। वहीं सर्चिंग लगातार जारी है। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान लगातार आसपास के इलाके में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे है।
[embed]https://twitter.com/ANI/status/1476350608592367617[/embed]
आतंकियों के पास से हथियार बरामद
मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए है। पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया, 'आतंकियों के पास से एक अमेरीकी स्नाइपर राइफल एम-4, जबकि दो एके-47 राइफलें भी बरामद की गई हैं। सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है।'
खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों का अभियान
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि बुधवार से जारी एनकाउंटर में अनंतगाग और कुलगाम में हुए एनकाउंटर में 6 आतंकवादी मारे गए। 12 घंटे में 6 आतंकवादियों को ढेर किए जाने का यह लंबे समय बाद बड़ा मामला है। ये सभी आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक इन क्षेत्रों में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
हैदरपोरा एनकाउंटर में क्लीन चिट
15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपोरा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी सहित तीन अन्य स्थानीय लोगों के एनकाउंटर में मारे जाने की मजिस्ट्रियल जांच में सुरक्षाबलों को क्लीन चिट मिल गई है। जांच में कहा गया कि आतंकियों ने इन तीनों की मदद से भागने की कोशिश की थी। जिसकी वजह से सुरक्षाबलों को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंक विरोधी अभियानों को अंजाम देगा ‘ब्लैक पैंथर’, CCTV-लाइव स्ट्रीमिंग और अपग्रेडेड टेक्नोलॉजी से है लैस
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का काल बनेंगी ये व्हीकल
जम्मू-कश्मीर पुलिस को मजबूती देने के लिए यह 3 ब्लैक पैंथर कमांड व्हीकल जम्मू संभाग के उधमपुर रियासी रेंज, पूंछ-राजौरी रेंज और डोडा-किश्तवार रेंज की पुलिस टीम को दिए गए हैं। इस बख्तरबंद वाहन के अंदर बैठकर पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी जा सकती है। इस बेहद एडवांस्ड व्हीकल में ऑपरेशन से लेकर रहने, खाने और सोने तक की व्यवस्था है।