Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Vijay S. Gaur
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Naresh Bhagoria
12 Jan 2026
Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
Garima Vishwakarma
12 Jan 2026
गुना। जिले की राघौगढ़ तहसील के ग्राम धरनावदा में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। सर्वे नंबर 766 पर स्थित फार्म हाउस के कुएं में दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक गाय को बचाने के प्रयास में कुएं में उतरे थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आने से एक-एक कर बेहोश होते गए और मौत का शिकार हो गए। हादसे में केवल पवन कुशवाहा नामक युवक को जिंदा बाहर निकाला जा सका।
इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मंत्री ने ‘मौत के कुएं’ का मुआयना किया और स्थानीय ग्रामीणों से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और मृतकों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मंत्री राजपूत ने कहा कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में कोई कोताही न बरती जाए।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़, भाजपा नेता हिरेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर साहब और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
धरनावदा गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर है। गांववासियों ने प्रशासन से पुराने और खतरनाक कुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।