Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

‘400 किलो RDX, 1 करोड़ लोग मरेंगे... 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाने का दावा’, मुंबई को एक बार फिर उड़ाने की धमकी

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    मुंबई पुलिस को एक बार फिर बम धमाके की धमकी मिली है। इस बार सुसाइड बॉम्बिंग यानी ह्यूमन बम से शहर उड़ाने की बात कही गई है। धमकी का मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया।

    34 गाड़ियों में ह्यूमन बम लगाने का दावा

    मैसेज में लिखा गया कि 34 गाड़ियों में ह्यूमन बॉम्ब लगाए गए हैं और ब्लास्ट के बाद पूरा मुंबई हिल जाएगा। इसमें ‘लश्कर-ए-जिहादी’ नाम के संगठन का जिक्र किया गया है। साथ ही दावा किया गया कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस चुके हैं।

    1 करोड़ लोगों की जान लेने की धमकी

    धमकी भरे मैसेज में कहा गया कि 400 किलो आरडीएक्स से धमाका कर 1 करोड़ लोगों की जान जाएगी। इस संदेश के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

    पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां

    • यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को बम धमाके की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार फोन कॉल या मैसेज के जरिए धमकियां दी जा चुकी हैं।
    • दो हफ्ते पहले वारली के फोर सीजन होटल में ब्लास्ट की चेतावनी मिली थी।
    • 14 अगस्त को फोन पर कहा गया था कि ट्रेन में धमाका होगा, हालांकि जांच में कुछ संदिग्ध नहीं मिला।
    • 26 जुलाई को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में कुछ नहीं निकला।
    Anti-national elementsMumbai terror attackRDXTerror threat
    Shivani Gupta
    By Shivani Gupta
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts