Mithilesh Yadav
27 Nov 2025
टेक डेस्क। दिसंबर 2025 में स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए बड़ा मौका आने वाला है। इस महीने Redmi, Vivo, OnePlus और Realme जैसी कंपनियां अपने नए फीचर-लोडेड स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। चाहे आप बजट स्मार्टफोन चाहते हों या हाई-एंड मॉडल, इस महीने हर तरह के यूजर के लिए कुछ खास है।
बता दें कि, दिसंबर महिने की शुरूआत में Vivo अपनी नई X300 सीरीज के दो फोन Vivo X300 और X300 Pro 2 को लॉन्च करेगी। ये फोन 200MP टेलीफोटो, 50MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएंगे। फ्रंट कैमरा 50MP वाइड-एंगल होगा। दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर से लैस होंगे और लॉन्च के बाद Flipkart पर उपलब्ध होंगे।
Redmi का नया बजट-फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन 3 दिसंबर को भारत में आएगा। इसमें 6.9 इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 6000mAh है और यह Android 15 पर आधारित HyperOS 2 पर चलेगा। रियर में डुअल कैमरा और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा। कीमत की बात करें तो 4GB + 128GB वेरिएंट 12,499 रुपए, 6GB + 128GB 13,999 रुपए और 8GB + 128GB 14,999 रुपए में उपलब्ध हो सकता है।
Realme P4x 5G में 7000mAh बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट और 45W फास्ट चार्ज होगा। इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिपसेट, 8GB + 10GB वर्चुअल RAM और 50MP AI कैमरा मिलेगा। फोन लॉन्च के बाद Realme की साइट और Flipkart पर उपलब्ध होगा।
OnePlus 15R 17 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगा। इसमें Snapdragon 8 Gen 5 Pro प्रोसेसर और Oxygen OS 16 मिलेगा। हाई-एंड परफॉर्मेंस और मल्टीटास्किंग के लिए यह फोन उपयुक्त है। लॉन्च के बाद इसे Amazon पर खरीदा जा सकेगा। इस दिसंबर, चाहे बजट स्मार्टफोन चाहिए या प्रीमियम परफॉर्मर, हर यूजर के लिए नए फीचर्स और दमदार स्पेसिफिकेशन्स वाले फोन उपलब्ध होंगे।