Manisha Dhanwani
20 Oct 2025
Mithilesh Yadav
20 Oct 2025
नई दिल्ली। ताइवान और फिलीपींस में गुरुवार को गेमी तूफान की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 380 से ज्यादा लोग घायल हैं। भूस्खलन और बाढ़ से फिलीपींस में 22 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। ताइवान में 3 लोग मारे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान में कई शहरों की बिजली भी चली गई हैं। वहां अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
6 को बचाया, एक की मौत
गेमी तूफान से टकराने की वजह से ताइवान के दक्षिणी तट पर एक जहाज डूब गया है। इस पर नौ क्रू मेंबर थे। राहतकर्मियों ने जहाज की तलाशी शुरू कर दी है। इसके अलावा फिलीपींस में डेढ़ लाख लीटर क्रूड आॅयल लेकर जा रहा एमटी टेरा नोवा टैंकर जहाज गुरुवार को सुबह बाटान प्रांत के लिमेय शहर के पास डूब गया। इस पर 16 लोग थे जिन्हें बचा लिया गया, जबकि जबकि एक की मौत हो गई। वहीं, चीन में डेढ़ लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।