पंजाब में अमृतसर के श्री दरबार साहिब में शनिवार को बेअदबी के आरोपी की हत्या के बाद रविवार को कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया है। कपूरथला में भी आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: गोल्डन टेंपल में युवक ने की बेअदबी की कोशिश; दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब के पास पहुंचा, कथित तौर पर लोगों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
पुलिस के सामने आरोपी को पीटकर मार डाला
कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार तड़के 4 बजे बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में नितनेम करने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया। गुस्साए लोगों ने खिड़की तोड़कर पुलिस के सामने ही आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। भीड़ से पुलिस का टकराव हो गया। वहीं तनाव बढ़ते देख पुलिस ने हवाई फायरिंग की।
https://twitter.com/ANI/status/1472503303695077376
जांच दल का गठन, दो दिन में देगा रिपोर्ट
श्री दरबार साहिब में बेअदबी की घटना को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने रविवार को कहा कि डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर के तहत एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है, जो दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करेगा
दिल्ली से आई है 9 लोगों की टीम
संगत ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति ने बताया था कि उनकी 9 लोगों की टीम दिल्ली से आई है। युवक ने कहा कि उसकी बहन भी बेअदबी करने के लिए आई हुई है, लेकिन वह न तो अपना नाम और न ही अपनी बहन का नाम बता रहा था। गांव की संगतों की तरफ से युवक से मारपीट की गई और पूछने की कोशिश की गई है। युवक ने बताया था उसे शिवा नामक आदमी ने भेजा है।
शनिवार को अमृतसर में युवक की ले ली जान
बता दें कि शनिवार को अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दावा किया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी देख लोग भड़क गए थे। इसी कारण संगत में रोष था। वहीं हालात को नियंत्रित करने के लिए श्री हरमंदिर साहिब के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें: केरल में 12 घंटे में 2 नेताओं की हत्या, क्षेत्र में तनाव का माहौल, धारा 144 लागू