राष्ट्रीय

केरल में 12 घंटे में 2 नेताओं की हत्या, क्षेत्र में तनाव का माहौल, धारा 144 लागू

केरल के अलझुप्पा जिले में बीते 12 घंटे के अंदर दो नेताओं की हत्या के बाद से सनसनी फैल गई है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) और बीजेपी के दो राज्य स्तरीय नेताओं को मौत के घाट उतार दिया गया है। इस हत्या की घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके चलते प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।

घर के सामने की श्रीनिवासन की हत्या

जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राज्य सचिव रंजीत श्रीनिवासन की हत्या उनके घर के सामने ही कर दी गई। जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा कि भाजपा नेता सुबह की सैर के लिए निकले थे, तभी अचानक हमलावरों ने उन्हें चाकू मार दिया और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: PM Modi आज ‘गोवा मुक्ति दिवस समारोह’ में होंगे शामिल, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

घर लौट रहे थे SDPI नेता, कार से टक्कर मारी

SDPI के राज्य सचिव केएस शान पर शनिवार रात अज्ञात लोगों ने हमला किया। शान बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद उन पर चाकू से कई वार किए गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा: सीएम विजयन

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने अलाप्पुझा में दो राजनीतिक हत्याओं की निंदा की और कहा, सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं देगी। ऐसे अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा। साथ ही उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें: फिलीपिंस में ‘Rai’ तूफान ने मचाई भारी तबाही, 75 लोगों की गई जान; 3 लाख लोग बेघर

संबंधित खबरें...

Back to top button