इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब राहगीरों ने खेत में एक युवक का खून से सना शव पड़ा देखा। घटना स्थल सिहासा और आईटी पार्क के बीच स्थित देहली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के सामने का बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलते ही एडीसीपी दिशेष अग्रवाल, एसीपी शिवेंदु जोशी और टीआई इंद्रमणी पटेल और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक के गले और पेट पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं। घटनास्थल से पुलिस को एक ब्लैक कलर की एक्टिवा (एमपी 09 यूएम 8996) भी बरामद हुई है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक मौके पर इसी से आया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह खेत में लहूलुहान हालत में शव पड़ा देखा तो दहशत फैल गई और तुरंत सूचना दी। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह साफ होगी। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही हैं तो पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।