
भोपाल। ये घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है, जब रेलवे ट्रैक पार करते समय धनश्याम चौकसे का पैर कट गया। हालांकि मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस की तत्परता से युवक की जान बच गई।
पुलिस की मुस्तैदी से युवक की जान बची
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस जवान शुभम और दीवान सिंह ने घायल युवक को प्राथमिक सहायता दी और तुरंत उसे ऑटो से अस्पताल भेज दिया। इस बीच, स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। डॉक्टर ने बताया कि अगर कुछ देर और हो जाती तो युवक की जान जा सकती थी।
ऑटो से युवक को अस्पताल पहुंचाया
घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस जवानों ने चादर पर घायल युवक को लिटाकर उसे रेलवे ट्रैक से बाहर निकाला और ऑटो से अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान यह भी जानकारी सामने आई कि एंबुलेंस का संपर्क न होने के कारण पुलिस ने तुरंत निजी वाहन से घायल को अस्पताल भेजने का निर्णय लिया।
घटना पर थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि घटनास्थल जीआरपी के अधीन था और पुलिस जवानों ने घायलों की मदद के लिए तत्परता दिखाई। उन्होंने यह भी कहा कि एंबुलेंस का इंतजार किया गया, लेकिन करोंद क्षेत्र में एंबुलेंस व्यस्त थी, जिसके कारण दूसरी एंबुलेंस को 13 किलोमीटर दूर से भेजा गया था।
एंबुलेंस के पहुंचने में देरी
डायल 100 के तरुण सिंह ने बताया कि जब कॉल आया था, तो उस समय करीबी एंबुलेंस दूसरी लोकेशन पर थी। इसके बाद, 13 किलोमीटर दूर से दूसरी एंबुलेंस भेजी गई थी, लेकिन बीच रास्ते में कॉलर ने सूचित किया कि वे घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल ले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : प्रदेश में लू का अलर्ट, 7-8 अप्रैल को गर्मी दिखाएगी तेवर, इन जिलों में रहेगा पारा हाई