
भोपाल कोर्ट परिसर में उस वक्त जमकर हंगामा हो गया, जब हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी। घटना के तुरंत बाद युवक को मेडिकल के लिए पुलिस अस्पताल ले गई। इसके साथ ही संस्कृति बचाओ मंच एवं अन्य हिंदू संगठन एमपी नगर थाने पहुंच गए।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें की भोपाल जिला अदालत में नरसिंहपुर से मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को कोर्ट लेकर पहुंचा था। जहां दोनो कोर्ट मैरिज करने वाले थे। जैसे ही ये जानकारी हिंदूवादी संगठनों को लगी तो उन्होंने मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई कर दी। हिंदूवादी संगठन ने युवक पर लव जिहाद के आरोप लगाए और इसी आरोप के चलते वे युवक को पीटते रहे।
पिटाई का वीडियो आया सामने
पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है। 15 सेकेंड के वीडियो में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी युवक को पीटते दिखे। उन्होंने कहा कि नरसिंहपुर के रहने वाला शहजाद पिपरिया की एक हिन्दू लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर भोपाल ले आया था। वह कोर्ट में शादी करने वाला था तभी वकीलों से जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस से की ये मांग
मामले में पुलिस ने युवक और युवती को हिरासत में ले लिया है। हिन्दू संगठनों ने पुलिस से मांग की है कि शहजाद अहमद पर रेप और लव जिहाद की धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। मारपीट की वीडियो के बारे में चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि हिन्दू लड़कियों के साथ बढ़ती हुई इन घटनाओं के कारण आक्रोशित लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की थी।
ये भी पढ़ें – जबलपुर : पुरानी रंजिश में रॉड से पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना, सामने आया LIVE VIDEO
One Comment