जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर : पुरानी रंजिश में रॉड से पीटकर हत्या, CCTV में कैद हुई घटना, सामने आया LIVE VIDEO

जबलपुर। आधारताल थाना क्षेत्र के जवाहर नगर इलाके में एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। 51 वर्षीय कंडी रजक की उसके पड़ोसी राजू ने लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात का पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो आज सामने आया है।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

बताया जा रहा है कि गुरुवार को कंडी रजक सड़क किनारे बनी पट्टी पर बैठा हुआ था। उसके हाथ में लोहे की रॉड थी। इसी दौरान आरोपी राजू वहां पहुंचा और गालियां देने लगा। उसने कंडी के हाथ से रॉड छीन ली और ताबड़तोड़ तीन-चार बार वार किया। गंभीर चोट लगने के कारण कंडी वहीं गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर आधारताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल कंडी को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजू को करौंदा बाइपास के पास से गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।

पानी बहाने को लेकर हुआ था विवाद

थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी। दो महीने पहले कंडी रजक और राजू के बीच घर के सामने पानी बहाने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया था। लेकिन इसके बाद जब भी दोनों का सामना होता, झगड़ा बढ़ जाता।

चाय पीने गया था मृतक

कंडी रजक के दोस्त और प्रत्यक्षदर्शी चंद्रभान रजक ने बताया कि वह कंडी के साथ चाय पीने गया था। दोनों घर की तरफ लौट रहे थे। रास्ते में कंडी ने गुटखा खरीदा और सड़क किनारे बैठ गया। इसी दौरान राजू वहां पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि राजू ने कंडी पर जानलेवा हमला कर दिया।

CCTV में कैद हुई वारदात

वीडियो में साफ दिखता है कि राजू ने रॉड से लगातार वार किए। घटना के बाद आसपास खड़े लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। यह फुटेज पुलिस के लिए अहम सबूत है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या, गाली-गलौज और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें- Panna News : खेत में लगाए फंदे में फंसकर तेंदुए की मौत, धरमपुर वन क्षेत्र में मिला शव, दो संदिग्धों से पूछताछ

संबंधित खबरें...

Back to top button