घूमने-फिरने के शौकीन हर बार नई-नई जगहों की तलाश करते हैं। लोग अक्सर नई जगहों पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन कोरोना ने पर्यटकों के घूमने पर रोक लगा दी थी। जिसकी वजह से पर्यटन स्थल बंद थे। आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी ही टॉप डेस्टिनेशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां साल 2021 में पर्यटकों ने सबसे ज्यादा जाना पसंद किया है।
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: विद्या बालन की ‘शेरनी’ से कंगना की ‘थलाइवी’ तक, इन 8 फिल्मों में दिखा वुमन पावर
[caption id="attachment_14006" align="aligncenter" width="1024"]

शिमला।[/caption]
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: याद रहेगा ये साल, कोरोना की दूसरी लहर से लेकर CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश तक की बड़ी घटनाएं जो हर किसी को रहेंगी याद
हिल स्टेशन में ज्याद पसंदीदा शिमला
शिमला इस साल पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह रही हैं। इस हिल स्टेशन को सबसे ज्यादा लोग फैमिली के साथ या अपने पार्टनर के साथ देखना पसंद करते हैं। ये बेहद खूबसूरत जगहों में से एक है, जो औपनिवेशिक वास्तुकला से सजी दुकानों, कैफे, रेस्टोरेंट से सिमटी हुई है। यहां आपको आसानी से पर्यटकों का तांता देखने को मिल सकता है। दिसंबर से फरवरी के आखिर तक कुछ दिनों तक यहां आप बर्फ का भी मजा ले सकते हैं।
[caption id="attachment_14007" align="aligncenter" width="730"]

गोवा का बीच।[/caption]
खूबसूरत बीचों के लिए प्रसिद्ध है गोवा
बीच पर समुद्र और सूरज की किरणें आपके के मन को एक अलग शांति देती हैं। गोवा अपने विदेशी लाइफस्टाइल और खूबसूरत बीचों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है। हमेशा से ही यहां घूमने का क्रेज पर्यटकों के बीच बना रहता है। सबसे ज्यादा आप यहां दोस्तों के ग्रुप्स को घूमते हुए देख सकते हैं। बता दें कि गोवा दो हिस्सों में बंटा है पहला नार्थ गोवा और दूसरा साउथ गोवा, जो अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध हैं। नार्थ गोवा अपने नाइटलाइफ हब, टूरिस्ट बीच, मार्किट के लिए मशहूर है। इसी तरह साउथ गोवा अपने लग्जरी रिजॉर्ट और खूबसूरत बीच के लिए जाना जाता है।
[caption id="attachment_14008" align="aligncenter" width="640"]

लेह लद्दाख।[/caption]
ट्रैकिंग के लिए पहुंचे लेह लद्दाख
लद्दाख एक ऐसी जगह है, जहां जाने का सपना हर किसी का होता है। फिर चाहे वो बाइक से हो या गाड़ी से हो, लेकिन सपने को पूरा जरूर करना है। लोगों को ये जगह इतनी पसंद है कि यहां 2021 में सबसे ज्यादा पर्यटक देखे गए थे। लद्दाख राफ्टिंग और ऊंची-ऊंची ट्रैकिंग के लिए भी जाना जाता है।
[caption id="attachment_14010" align="aligncenter" width="1024"]

पिंक सिटी जयपुर।[/caption]
पिंक सिटी जयपुर
राजस्थान की 'पिंक सिटी' जयपुर राज्य की राजधानी और एक प्रमुख पर्यटन शहर भी है। यह शहर अपने शानदार किले, महलों, राजसी इमारतों, इतिहास और वीरता की लड़ाइयों के किस्सों की वजह से दुनिया भर में जाना-जाता है। भारत के सबसे रंगीन और आकर्षक स्थानों में से एक है। यहां का जंतर मंतर और आमेर फोर्ट यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। साथ ही ये जगह अपने लोकल फूड के लिए भी जानी जाती है। भारत में इससे बेस्ट और रॉयल जगह कहीं और नहीं मिल सकती है। बॉलीवुड की शादियां जयपुर में हुई है।
[caption id="attachment_14011" align="aligncenter" width="1000"]

हिल स्टेशन मनाली।[/caption]
हिल स्टेशन मनाली
हिमाचल प्रदेश का एक और प्रसिद्ध हिल स्टेशन मनाली भी इस साल लोगों के दिलों में बसा हुआ नजर आया। मनाली की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है कि लोगों की ट्रैवलिंग लिस्ट से ये कभी नहीं निकल पाता। इस हिल स्टेशन के आसपास कई ट्रैकिंग ऑप्शन हैं, साथ ही यहां ब्यास नदी के पास के शहर कुल्लू में राफ्टिंग भी करवाई जाती है। पार्वती नदी से सटे, कसोल, मणिकरण, तोश और छोटे गांवों के साथ पार्वती घाटी स्थित है, जो यात्रियों को बेहद आकर्षित करती है।
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती डिमांड का उनके प्लानस पर दिखा असर, जानें कीमत बदलने के बाद अब किसका प्लान है सस्ता