अन्यबॉलीवुडमनोरंजन

Year Ender 2021: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती डिमांड का उनके प्लानस पर दिखा असर, जानें कीमत बदलने के बाद अब किसका प्लान है सस्ता

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौरान जहां लोगों ने अपने इंटरटनमेंट का एकमात्र जरिया OTT प्लेटफॉर्म को बनाया हुआ है, वहीं अब ओटीटी प्लेटफॉर्म कंपनियों ने अपने प्लान्स में बदलाव करने शुरू कर दिए हैं।

Amazon Prime ने अपने सब्सक्रिपशन प्लान 50 प्रतिशत तक महंगे कर दिए हैं। उसके कुछ समय पहले ही Disney+Hotstar ने अपने प्लान के महंगा करते हुए उसमें बदलाव किए थे। वहीं नए साल की शुरुआत से पहले Netflix ने अपने कस्टमर्स को तोहफा देते हुए अपने प्लान की कीमतों में 60 फीसदी तक की कटौती की है। आइए जानते हैं कि अब किस कंपनी का प्लान सस्ता है?

नेटफ्लिक्स के प्लान

Netflix ने मोबाइल ओनली प्लान की कीमत घटाकर 149 रुपए कर दी है। मोबाइल प्लान सिर्फ मोबाइल या टैबलेट को सपोर्ट करता है, इससे आप टीवी या कंप्यूटर एक्सेस नहीं कर सकते हैं। इस प्लान पर Netflix को एक बार में एक ही डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है। नेटफ्लिक्स के मोबाइल प्लान में स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन पर कंटेंट मिलेंगे।

नेटफ्लिक्स का प्लान

स्टैंडर्ड प्लान यानी बेसिक प्लान लेने पर मोबाइल के अलावा टीवी और कंप्यूटर पर Netflix को एक्सेस कर सकते हैं। ये प्लान भी एक बार में एक ही सिस्टम पर एक्सेस करने की छूट देता है।

Netflix के प्रीमियम प्लान से 4 डिवाइस में एक साथ Netflix को एक्सेस किया जा सकता है। इसमें HD यानी 1080 पिक्सल के कंटेंट मिलेंगे। इसमें ग्राहकों को 4K रिजॉल्यूशन और एचडीआर में कंटेंट मिलेंगे।

Amazon Prime वीडियो का प्लान

Amazon Prime वीडियो के प्लान

Amazon Prime ने भी अपनी कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने प्लान्स को 50 प्रतिशत तक महंगा कर दिया है। हालांकि, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को अमेजन प्राइम खरीदारी के साथ-साथ प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिÞक की सुविधा भी मिलती है।

Disney+ Hotstar के प्लान

Disney+ Hotstar ने भी अपने प्लान में बदलाव किए हैं। हालांकि, अब डिजनी+हॉटस्टार के सभी प्लान में ग्राहकों को 1 साल तक की वैधता मिल रही है। इसके मोबाइल प्लान में ग्राहकों को 720 पिक्सल के कंटेंट देखने को मिलेंगे। यह आपको केवल एक मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित रखता है।

डिजनी+हॉटस्टार सुपर सब्सक्रिप्शन में आज एक साथ दो डिवाइस पर एचडी क्वालिटी (1080-पी रिजॉल्यूशन) में कंटेंट देख सकते हैं।

Disney+ Hotstar का प्लान

डिजनी+हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन में एक साथ चार स्क्रीन पर वीडियो देखे जा सकते हैं। इसमें 4K यानी 2160 पिक्सल पर कंटेंट मिलेंगे।

Disney+ Hotstar के सभी कॉन्टेंट, जिसमें Disney+ ऑरिजनल, Disney, Marvel, Star Wars, National Geographic, HBO, FX, Showtime, 20th Century और Searchlight Pictures की हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो शामिल हैं, यह कॉन्टेंट पहले केवल डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम तक ही सीमित था, जो कि अब सभी प्लान्स में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: 31 दिसंबर से पहले निपटा लें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है मुश्किल

संबंधित खबरें...

Back to top button