
‘Violence, Violence, Violence…I Don’t Like It. I Avoid! But…Violence Likes Me, I Can’t Avoid!’ इसका मतलब है “हिंसा, हिंसा, हिंसा … मुझे यह पसंद नहीं है। मैं इससे बचता हूं! लेकिन… ये डायलॉग है सुपरस्टार यश की हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ 2’ का जो इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई है। लेकिन क्या आपने वेडिंग कार्ड में यश का यह डायलॉग पढ़ा है? जी हां, केजीएफ चैप्टर 2 के दिवाने ने अपनी शादी के कार्ड में यश का यह आइकॉनिक डायलॉग प्रिंट करवाया है।
रॉकी भाई का क्रेज
सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली ‘केजीएफ चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। प्रशंसकों के बीच यश का क्रेज इस कदर है कि एक ब्रांड बन गया है। रॉकी भाई के एक प्रशंसक ने अपनी शादी के कार्ड पर ‘हिंसा’ संवाद को शादी के हिसाब से रीक्रिएट किया है। सोशल मीडिया पर शादी के कार्ड की यह तस्वीर वायरल हो रही है।
कार्ड पर प्रिंट करवाया डायलोग
कर्नाटक के बेलेगवी में श्वेता से चंद्रशेखर नाम का शख्स 13 मई को शादी के बंधन में बंधने वाला है। चंद्रशेखर ने अपने शादी के कार्ड पर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का एक डायलॉग लिखवाया है। ‘हिंसा’ को शादी के हिसाब से क्रिएट करते हुए अपने शादी के कार्ड पर प्रिंट करवाया, “शादी, शादी, शादी, मुझे यह पसंद नहीं है, मैं टालता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदार को शादी पसंद है, इसलिए मैं टाल नहीं सकता।”