
न्यूयॉर्क। एलन मस्क की सोशल मीडिया कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) की CEO लिंडा याकारिनो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। लिंडा ने एक X पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले की जानकारी दी और इसे अपने जीवन का ‘अद्भुत अनुभव’ बताया। उनका कार्यकाल दो वर्षों तक चला, लेकिन इन दो सालों में उन्हें कंपनी की कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
याकारिनो ने कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए किया काम
लिंडा याकारिनो ने अपने पोस्ट में लिखा, “जब एलन मस्क और मैंने पहली बार X के भविष्य को लेकर बातचीत की, तो मुझे एहसास हुआ कि यह जीवन में एक ऐतिहासिक अवसर है। मुझे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा, कंपनी को नया स्वरूप देने और इसे एवरीथिंग ऐप में बदलने की ज़िम्मेदारी मिली।” उन्होंने यह भी कहा कि X टीम के साथ किए गए कार्य उन्हें हमेशा गर्व से भरते रहेंगे।
मस्क के साथ मिलकर बनाया ‘Everything App’ का खाका
एलन मस्क लंबे समय से X को एक बहुउद्देश्यीय एप- ‘Everything App’ बनाना चाहते थे, जहां सोशल मीडिया, भुगतान, शॉपिंग और अन्य सुविधाएं एक ही जगह पर हों। याकारिनो ने इस दिशा में काम शुरू कर कंपनी को इस लक्ष्य के करीब लाने में अहम भूमिका निभाई।
विज्ञापन राजस्व में गिरावट, बड़ी चुनौती रही
हालांकि याकारिनो का कार्यकाल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, लेकिन X की सबसे बड़ी समस्या विज्ञापन कारोबार को वे पूरी तरह संभाल नहीं सकीं। 2021 में मस्क के अधिग्रहण से पहले की तुलना में X की विज्ञापन आय अब भी लगभग आधी है। वर्ष 2023 में कई बड़े ब्रांड्स ने मस्क की विवादास्पद टिप्पणियों के चलते X से दूरी बना ली थी। यह याकारिनो की भरोसा बहाली की कोशिशों के लिए झटका साबित हुआ।
कानूनी विवादों से भी झेलनी पड़ी मुश्किलें
लिंडा को CEO रहते कई बार एलन मस्क की तीखी टिप्पणियों और कानूनी विवादों का बचाव करना पड़ा। नवंबर 2023 में जब मस्क ने X छोड़ने वाले विज्ञापनदाताओं को लेकर सार्वजनिक रूप से कटाक्ष किया, तो इसका सीधा असर याकारिनो की ब्रांड्स के साथ डीलिंग पर पड़ा।
अगला CEO कौन? असमंजस बरकरार
लिंडा याकारिनो के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि अब X की कमान किसके हाथ में होगी। कंपनी ने अभी तक नए CEO को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अटकलें हैं कि एलन मस्क खुद एक बार फिर कंपनी के बिजनेस ऑपरेशंस की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, क्योंकि वे पहले से ही टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट डिजाइन पर फोकस कर रहे हैं।
लिंडा याकारिनो का सफर : कम समय में बड़ा प्रभाव
पूर्व NBCUniversal की विज्ञापन प्रमुख रहीं याकारिनो ने मई 2023 में X की कमान संभाली थी। एलन मस्क ने उन्हें प्लेटफॉर्म की छवि सुधारने और विज्ञापनदाताओं का विश्वास लौटाने के लिए नियुक्त किया था। अपने छोटे लेकिन असरदार कार्यकाल में याकारिनो ने X को कॉर्पोरेट लेवल पर स्थिरता देने की कोशिश की, लेकिन X के अंदरुनी और बाहरी विवादों ने उनकी राह आसान नहीं होने दी।