Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
अशोक गौतम, भोपाल। प्रदेश की 29 लोकसभा में से तीन सीटों पर प्रत्याशियों के जीत-हार का फैसला महिलाओं के हाथ में होगा। इन सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता है। रतलाम , बालाघाट और मंडला लोकसभा सीटों में पुरुष की तुलना में महिला वोटरों की संख्या ज्यादा है। यहां मतदाता लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुष मतदाता पर महिला मतदाताओं की संख्या में पिछले 5 वर्षों में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में 2019 के लोस चुनाव में मतदाता लिंगानुपात 919 था। अब प्रति 1000 पुरुष 945 महिला मतदाता हैं।
2019 में राज्य के किसी भी संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं से अधिक महिला मतदाता नहीं थीं। लेकिन अब 2024 में रतलाम, बालाघाट और मंडला लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाता हैं। रतलाम और में मतदाता लिंगानुपात 1013 है। मंडला में मतदाता लिंगानुपात 1000.7 है। बालाघाट में प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं पर 1013 महिला वोटर हैं।
भोपाल, इंदौर, गुना, विदिशा और होशंगाबाद जिले में क्रमश: 37, 36.54, 36.5, 36.4 और 35.9 अंक का सुधार हुआ है। भोपाल में अब मतदाता लिंगानुपात 946, इंदौर में 981 है।
2500 मतदाता की उम्र 100 के पार: प्रदेश में करीब ढाई हजार मतदाता 100 या इससे अधिक उम्र के हैं। ऐसे वोटर्स की संख्या रीवा, भोपाल और इंदौर लोकसभा क्षेत्रों में ज्यादा है। 85 प्लस वोटर्स की संख्या दो लाख 89 हजार से अधिक है।
भिंड, मुरैना और ग्वालियर संसदीय क्षेत्रों में मतदाता लिंगानुपात सबसे कम है। भिंड में मतदाता लिंगानुपात 856 है वहीं मुरैना में लिंगानुपात 872 है। ग्वालियर में यह अनुपात 889 है। इन जिलों में भी मतदाताओं के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है। पिछले चुनाव की तुलना में भिंड में 33 अंक, मुरैना में 26 अंक और ग्वालियर में 34 अंक का सुधार हुआ है।
बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा सीट में 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से महिलाओं का मत प्रतिशत 85.73 और पुरुषों का मत प्रतिशत 83.85 था। लांजी सीट में 84.50 प्रतिशत मतदान हुआ। उसमें से महिलाओं का प्रतिशत 85.82 तथा पुरुषों को मतदान प्रतिशत 83.19 था। परसवाड़ा में पुरुषों का मत प्रतिशत 85.71 और महिलाओं का मत प्रतिशत 87.01 रहा था।