
दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। सरपंच के पति ने एक महिला की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। जबकि एक युवती घायल हो गई, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सरपंच और 12 अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
साथ बैठकर पी रहे थे शराब
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि यह घटना शनिवार रात जिगना थाना क्षेत्र के बनवास गांव में हुई। उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति रतिराम यादव और सरपंच पति अरविंद यादव के भाई रवीन्द्र के बीच उस वक्त झगड़ा हो गया, जब वे साथ बैठकर शराब पी रहे थे। अधिकारी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने उस समय उन्हें शांत करा दिया था, लेकिन बाद में सरपंच और उसके साथी रतिराम के घर पहुंचे और गोलीबारी शुरू कर दी। साथ ही लाठी-डंडों से रतिराम के परिजन के साथ मारपीट की।
फायरिंग में बहू की मौत
अरविंद्र की पत्नी गांव की सरपंच है। अरविंद्र ने फायरिंग कर दी। गोली रतिराम की बहू अहिल्या के सीने में लगी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक गोली भतीजी प्रियंका को लगने से वह घायल हो गई। जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
एसपी ने बताया कि सरपंच और 12 अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
ये भी पढ़ें-Nigeria Blast : सीरियल धमाकों से दहला नाइजीरिया, 18 लोगों की मौत, 48 से ज्यादा घायल