Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
भोपाल। रविवार 21 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होगा। राजधानी भोपाल में रविवार का दिन 10 घंटे 42 मिनट का होगा। जबकि बैतूल में दिन की अवधि 10 घंटे 47 मिनट होगी। खगोल विज्ञान की भाषा में इस घटना को विंटर सोल्स्टिस कहा जाता है जिसमें सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही हैं । यह स्थिति आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 33 मिनट पर होगी । इस समय के बाद सूर्य की कर्क रेखा की ओर उत्तरायण यात्रा आरंभ होगी ।
नेशनल अवॉर्ड विनर साइंस कम्युनिकेटर सारिका घारू ने इसका वैज्ञानिक कारण बताया कि पृथ्वी अपने अक्ष पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी हुई सूर्य की परिक्रमा कर रही है । इस परिक्रमा के दौरान 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर है । इस समय उत्तरी गोलार्द्ध पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं । इसके बाद धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगेंगे ।
आज का छोटा दिन भी अलग – अलग स्थानों के लिए अलग-अलग अवधि का होगा । जहां मध्य प्रदेश के नगरों मे यह लगभग 10 घंटे 44 मिनट का होगा तो उत्तर भारत के नगरों मे यह और भी अधिक छोटा होगा। वहीं दक्षिण भारत में यह मध्यप्रदेश के नगरो से अधिक लंबा होगा ।
नगर सूर्यादय सूर्यास्त दिन की अवधि
रायसेन 06:55 शाम 5:37 10 घंटे 42 मिनट 04 सेकंड
भोपाल 06:57 शाम 5:39 10 घंटे 42 मिनट 21 सेकंड
उज्जैन 07:03 शाम 5:46 10 घंटे 42 मिनट 40 सेकंड
नर्मदापुरम 06:54 शाम 5:39 10 घंटे 44 मिनट 25 सेकंड
हरदा 06:56 शाम 5:42 10 घंटे 46 मिनट 06 सेकंड
बैतूल 06:52 शाम 5:40 10 घंटे 47 मिनट 49 सेकंड