
नई दिल्ली। चुनाव विश्लेषण करने वाली संस्था एडीआर के अनुसार, लोकसभा चुनाव 2024 में विजयी हुए उम्मीदवारों ने औसतन 50.58 प्रतिशत वोट प्राप्त किए, जो पिछले आम चुनाव की तुलना में दो प्रतिशत कम हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा करने वाले नवनिर्वाचित सांसदों में 42 प्रतिशत ने 50 प्रतिशत और उससे अधिक वोट प्राप्त किए। एडीआर और एईडब्ल्यू ने लोस चुनाव 2024 में 542 सीटों का अध्ययन कर वोट प्रतिशत का विश्लेषण किया है। इन्हें मिले 70% से ज्यादा वोट: भाजपा के सात नेताओं ने 70% से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की है। उनमें इंदौर के शंकर लालवानी को 78.54% , नवासारी के सांसद सीआर पाटिल को 77%, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान को 77%, गांधीनगर से अमित शाह को 76.5%, त्रिपुरा वेस्ट सीट पर बिप्लब देव को 72.85%, वडोदरा से हेमांग जोशी को 72.04% और पंचमहल से राजपाल सिंह को 70.22% वोट मिले हैं।
पार्टी 50% वोट से जीते से कम कुल सांसद कुल सीटों का प्रतिशत
भाजपा 75 239 31.3
कांग्रेस 57 99 57.5
सपा 32 37 86.4
टीएमसी 21 29 72.4
डीएमके 14 22 63.6