
इंदौर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। एक महिला ने अपने पति को मारकर घर में ही दफना दिया। इसका खुलासा 19 साल के बेटे ने नशे में अपने दोस्तों को हत्याकांड के बारे में बताया। पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: 3 साल का मासूम हारा जिंदगी की जंग; खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा था गौरव, इस वजह से हुई मौत
6 फीट गहराई मिला पति का शव
पुलिस ने शुक्रवार सुबह उसके घर में खुदाई शुरू की। पुलिस ने पहले बाथरूम की खुदाई की, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। फिर महिला ने दूसरी जगह बताई। वहां जेसीबी से खुदाई की तो पति का शव 6 फीट गहराई में मिला। मृतक का धड़ बोरी में बंद मिला। पुलिस उसके हाथ-पैर और गर्दन की तलाश कर रही है।
पत्नी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
जानकारी के मुताबिक, 10 दिन पहले बाणगंगा इलाके के उमरीखेड़ा के पास कांकड़ में रहने वाले बबलू का कुछ पता नहीं था। बबलू ड्राइवरी करता था। उसकी पत्नी सुनीता उर्फ सोनू ने 14 फरवरी को अपने पति की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। बताया था कि 7 फरवरी से उसका पति घर नहीं लौटा है।
दाल-बाटी में मिलाया था नशीला पदार्थ
टीआई राजेंद्र सोनी ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि बबलू आए दिन पत्नी सुनीता के साथ मारपीट करता था। सुनीता की रिजवान नाम के युवक के साथ दोस्ती थी। दोनों ने बबलू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। इस बीच पत्नी ने दाल-बाटी बनाई और उसमें दोनों ने नशीला पदार्थ डालकर बबलू को खिला दिया। इससे वह बेहोश हो गया। सुनीता और रिजवान ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके हाथ, पैर, गर्दन और धड़ काटकर अलग-अलग कर दिए। फिर घर में खुदाई कर दफना दिया। मामले में रिजवान और उसके रिश्तेदार भय्यू की मदद भी ली गई।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा: सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण
पत्नी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पुलिस को जांच में बबलू की पत्नी पर शक हुआ। बेटे से पूछताछ की गई तो पता चला कि सोनू ने अपने दोस्त रिजवान के साथ मिलकर अपने ही पति बबलू की हत्या की थी। हत्या के बाद लाश को टुकड़ों-टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था और बचे हुए हिस्से घर में खोदकर गाड़ दिया था। पुलिस ने खुदाई के बाद लाश बरामद कर ली है। पुलिस ने पत्नी सुनीता को गिरफ्तार किया है। बेटे प्रशांत को भी हिरासत में लिया गया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बेटे ने नशे में खोला हत्या का राज
हत्या का राज खोलने में बेटे ने अहम भूमिका रही। बेटा नशे का आदी है। एक दिन उसने अपने दोस्तों के सामने कहा कि उसकी मां ने उसके पिता को मार कर गाड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद पूरे राज पर से पर्दा उठ गया। पुलिस को खुदाई के बाद लाश भी बरामद हो गई।