
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में हुए बॉम्बे फैशन वीक का हिस्सा बनी। अब इस इवेंट से सुनीता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गोविंदा का नाम पर अपने एक्सप्रेशन बदल लेती हैं और वहां से निकल जाती हैं। दरअसल, जब सुनीता रैंप के आखिर तक आई तो फोटोग्राफर ने पूछा कि ‘गोविंदा सर कहां हैं।’ शुरुआत में फोटोग्राफर को नजरअंदाज करने के बाद उन्होंने अपने हाथों से कुछ न बोलने का इशारा किया और सभी को चुप कर दिया।
पति का नाम सुनते ही सुनीता ने दिया ऐसा रिएक्शन
सुनीता आहूजा इस इवेंट में अपने बेटे यशवर्धन के साथ नजर आई थी, जहां उनके रैंप वॉक ने सबका ध्यान उनकी ओर खींचा। साथ ही इवेंट के बाद उनसे मीडिया द्वारा कुछ सवाल भी किए गए। जब मीडिया ने पूछा, ‘कैसी हैं आप?’ इसका जवाब उन्होंने मुस्कुराते हुए दिया, ‘बढ़िया, मैं कैसी लग रही हूं।’ इस पर पैपराजी ने कहा, ‘बहुत अच्छे लग रहे हैं।’
लेकिन तभी फोटोग्राफर्स ने गोविंदा का जिक्र कर दिया। सुनीता पहले जहां पैपराजी से हंस-हंसकर बातें कर रही थी, वहीं गोविंदा का नाम सुनते ही उनका मूड एक पल में ही बदल गया। इसके बाद सुनीता बेटे यशवर्धन को छोड़कर वहां से तुरंत निकल गई। इस दौरान उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी पूरी तरह बदल गए थे।
तलाक की खबरों से सुर्खियों में थे गोविंदा-सुनीता
कुछ समय पहले खबर आई थी कि गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके साथ दोनों बीते लंबे समय से अलग-अलग भी रह रहे हैं। वहीं उनके वकील ने भी मीडिया से हुई बातचीत में कहा था कि कुछ समय पहले सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। लेकिन विवादों से घिरने के बाद सुनीता ने मीडिया इंटरव्यू में इन खबरों को बेबुनियाद बताया था।
ये भी पढ़ें- कप्तान अक्षर पटेल पर BCCI ने लगाया 12 लाख का जुर्माना, IPL 2025 में स्लो ओवर रेट का छठा मामला