Mithilesh Yadav
28 Sep 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। इस हफ्ते का बिग बॉस 19 का वीकेंड वार धमाकेदार रहा। सलमान खान ने अमाल मलिक और बसीर को फटकार लगाई तो वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कास्ट घर में आई। मनीष पॉल ने तान्या मित्तल का मजाक उड़ाया और अभिषेक मल्हान व हर्ष गुजराल ने मिलकर उनकी अमीरी पर जमकर तंज कसा।
इस हफ्ते का बिग बॉस 19 का वीकेंड वार धमाकेदार रहा। सलमान खान ने अमाल मलिक और बसीर को शो में बदतमीजी और गालियां देने पर जमकर फटकार लगाई। सलमान की सख्ती ने घर के माहौल को गंभीर करते हुए दर्शकों को भी चौकाया।
घर में इस वीकेंड कई खास गेस्ट पहुंचे। फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की पूरी कास्ट शो में नजर आई। इस दौरान अभिनेता मनीष पॉल ने तान्या मित्तल का मजाक उड़ाया। मनीष पॉल ने तान्या से सवाल किया कि जब आप कोई फिल्म देखती हैं, तो क्या पूरा थिएटर बुक कराती हैं? इस ताने पर घरवाले ठहाके लगाकर हंसते नजर आए।
मजा और भी बढ़ गया जब बिग बॉस ओटीटी-2 के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान और स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने मिलकर तान्या की अमीरी का मजाक उड़ाया। उनके यह कॉमिक अंदाज घर के सभी सदस्यों को खूब भाया और प्रोमो वीडियो में भी दर्शकों को खूब हंसी आई।
तान्या मित्तल इस वीकेंड वार की सबसे बड़ी चर्चा बनीं। उनकी हंसी और मस्ती ने पूरे घर का माहौल रंगीन बना दिया। प्रोमो वीडियो में भी तान्या की एंट्री और उनके हाव-भाव सबसे ज्यादा दिखाई दिए।
वहीं घर के सभी सदस्य तान्या पर होते मजाक का भरपूर आनंद लेते नजर आए। उनके कॉमिक अंदाज ने घर के माहौल को हल्का-फुल्का मजेदार बना दिया।