मप्र के धार जिले में धरमपुरी तहसील के कोठिदा गांव में कारम नदी पर बन रहे डैम की साइड वॉल रविवार शाम ढह गई। जिससे डैम का पानी धार जिले के साथ खरगोन के गांवों से गुजरकर महेश्वर में नर्मदा में मिल गया। एबी रोड (आगरा-मुंबई हाईवे) का पुल डूबने जैसी स्थिति नहीं बनी। वहीं नदी का जलस्तर सामान्य हो रहा है।
कारम नदी के अंतिम छोर पर बसे खरगोन जिले के जलकोटा और बड़वी गांव से भी खतरा टल गया है। सोमवार सुबह आजादी के अमृत महोत्सव की रैली भी निकाली। कारम डैम पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर NDRF और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहे सभी सहभागियों का उन्होंने सम्मान भी किया।
[caption id="attachment_39642" align="aligncenter" width="800"]

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने डैम पर फहराया तिरंगा[/caption]
पानी निकासी से बाढ़ जैसे हालात
दरअसल, डैम को खाली करने के लिए चैनल बनाई गई थी। रविवार शाम इसी चैनल के पास बांध की वॉल धंसने लगी। इससे दो मीटर चौड़ी चैनल अचानक 50 फीट चौड़ी हो गई। इससे पानी निकासी काफी तेज हो जाने से आसपास बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। दो गांवों व खेतों में पानी भर गया है।
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : राजवर्धन सिंह
उधर, इस मामले में उद्योग नीति और निवेश संवर्धन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का बड़ा बयान सामने आया। मंदसौर में उन्होंने कहा- कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिसकैलकुलेशन से ऐसा हुआ है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दत्तीगांव मंदसौर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। बता दें, मंत्री दत्तीगांव भी डैम में हुए लीकेज के बाद से धार में डेरा डाले थे।
https://twitter.com/psamachar1/status/1558858784931319809
https://twitter.com/psamachar1/status/1558846563107028992
ये भी पढ़ें: धार : कारम नदी पर बने डैम के फूटने का डर, सेना ने संभाला मोर्चा; सीएम ने दिए ये निर्देश
ये भी पढ़ें: कारम नदी के डैम से लीकेज, किनारे से धंसकने लगी मिट्टी; कई गांवों में अलर्ट जारी, देखें Video
मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें