अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

वॉरेन बफेट का रिटायरमेंट ऐलान, 94 की उम्र में छोड़ेगे बर्कशायर हैथवे का सीईओ पद, ग्रेग एबेल होंगे नए उत्तराधिकारी

ओमाहा। दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति और मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट ने एक ऐतिहासिक फैसला लेते हुए घोषणा की है कि वह 2025 के अंत तक बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से रिटायर हो जाएंगे। 94 वर्षीय बफेट ने यह घोषणा ओमाहा में हुई कंपनी की वार्षिक बैठक में की, जहां 40,000 से अधिक निवेशक मौजूद थे। बफेट के इस निर्णय ने सभी को चौंका दिया, लेकिन निवेशकों ने खड़े होकर तालियों से उनका सम्मान किया।

60 वर्षों के कार्यकाल का समाप्त

वॉरेन बफेट ने 60 साल तक निवेश के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने बर्कशायर हैथवे को एक असफल कपड़ा कंपनी से 1.16 ट्रिलियन डॉलर के विशाल ग्रुप में तब्दील कर दिया, जिसकी मौजूदगी आज अमेरिका के कोने-कोने में है।

ग्रेग एबेल होंगे नए सीईओ

बफेट ने रिटायरमेंट की घोषणा के साथ ही कंपनी के अगले उत्तराधिकारी का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2025 के अंत तक ग्रेग एबेल कंपनी की कमान संभाल लेंगे। 62 वर्षीय ग्रेग एबेल फिलहाल कंपनी में उपाध्यक्ष हैं और गैर-बीमा व्यवसायों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वर्ष 2018 से उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे एबेल को 2021 में बफेट का उत्तराधिकारी नामित किया गया था।

ग्रेग ने भी कहा, “मैं बर्कशायर का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करता हूं।”

बफेट अब सलाहकार के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे

हालांकि बफेट सीईओ पद से हटेंगे, लेकिन वे बर्कशायर के शेयरहोल्डर बने रहेंगे और सलाहकार की भूमिका में सक्रिय रहेंगे। उन्होंने साफ किया कि वे अपने पास मौजूद कोई भी शेयर नहीं बेचेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अपने सारे शेयर आखिर में दान करूंगा, बेचने का कोई इरादा नहीं है।”

बफेट के इस रिटायरमेंट ऐलान के बावजूद बर्कशायर हैथवे के शेयरों में तेजी देखी गई। शनिवार को शेयर 1.80% की उछाल के साथ 539.80 डॉलर पर बंद हुआ, जो अपने ऑल-टाइम हाई 542.07 डॉलर के करीब है।

टैरिफ वॉर पर भी कही बात

अपने भाषण के दौरान बफेट ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीतियों की भी आलोचना की। उन्होंने वैश्विक व्यापार सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, “व्यापार को राजनीतिक हथियार के रूप में नहीं इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- भोपाल के पास गांवों में भी थे आरोपियों के अड्डे, बिलकिसगंज में करते थे अय्याशी, महिला आयोग ने शुरू की जांच

संबंधित खबरें...

Back to top button