Aakash Waghmare
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Manisha Dhanwani
22 Nov 2025
Aakash Waghmare
22 Nov 2025
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने वोट के अधिकार की रक्षा करें और कथित चुनावी धांधलियों के खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने एक काल्पनिक वीडियो शेयर कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अपने वोट का अधिकार किसी को मत छीनने दो। सवाल पूछो, जवाब मांगो। #VoteChori के खिलाफ आवाज उठाओ और संवैधानिक संस्थाओं को बीजेपी के चंगुल से आजाद करो।”
वीडियो में दो लोग को बीजेपी से जुड़ा बताया गया। वो चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मिलकर किसी और के नाम पर वोट डालते दिखाए गए। जब असली मतदाता ‘गरीब दास’ वोट डालने आता है, तो उसे बताया जाता है कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है। यही हाल उसकी पत्नी के साथ भी होता है।
वीडियो में बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को भी शामिल दिखाया गया और चुनाव आयोग पर तंज करते हुए इसे चुनाव चोरी आयोग कहा गया।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी यही वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि किसी का वोट चुराना, उसके अधिकार और उसकी पहचान दोनों की चोरी है।
12 अगस्त को खड़गे ने AICC महासचिवों, राज्यों के प्रभारी और फ्रंटल संगठनों के प्रमुखों की बैठक बुलाई। इसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, के.सी. वेणुगोपाल, कुमारी शैलजा और अन्य नेता मौजूद थे। बैठक में कथित मतदाता सूची में हेरफेर और चुनावी गड़बड़ी के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाने पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: न्यूयॉर्क मेयर चुनाव: जोहरान ममदानी रेस में सबसे आगे, पूर्व गवर्नर क्यूओमो और मेयर एडम्स पिछड़े
मंगलवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में संगठन मुख्यालय से जंतर मंतर तक मार्च किया और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी की। युवा कांग्रेस ने भी हल्ला बोल मार्च निकाला, जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग 'वन मैन, वन वोट' के सिद्धांत को लागू करने में नाकाम रहा है, जबकि यह संविधान की नींव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।