Manisha Dhanwani
11 Jan 2026
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेटिक प्राइमरी के विजेता जोहरान ममदानी बड़े अंतर से आगे चल रहे हैं। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, सिएना कॉलेज के नए सर्वे में ममदानी को 44% पंजीकृत मतदाताओं का समर्थन मिला है, जो उन्हें उनके प्रतिद्वंद्वियों पर स्पष्ट बढ़त दिला रहा है।
सर्वे के मुताबिक, ममदानी अपने सबसे नजदीकी प्रतिद्वंदी और न्यूयॉर्क के पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्यूओमो से 19 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। क्यूओमो को 25% समर्थन मिला है, जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा को 12% और मौजूदा मेयर एरिक एडम्स को सिर्फ 7% समर्थन प्राप्त हुआ है।
पंजीकृत डेमोक्रेटिक मतदाताओं में ममदानी की बढ़त और भी बड़ी है। यहां उन्हें 55% समर्थन मिला है, जबकि क्यूओमो को 32% का साथ है। रिपब्लिकन मतदाताओं में स्लिवा को दो-तिहाई से अधिक समर्थन प्राप्त है, जबकि स्वतंत्र मतदाताओं के बीच ममदानी 30% के साथ आगे हैं, एडम्स को 20% समर्थन के साथ दूसरा स्थान है।
ममदानी इस चुनाव में ऐसे एकमात्र उम्मीदवार हैं, जिनकी लोकप्रियता का ग्राफ सकारात्मक है। सर्वे के मुताबिक, उनके पक्ष में 46% और विरोध में 32% मतदाता हैं, जिससे उन्हें 14 अंकों का नेट पॉजिटिव रेटिंग मिलता है।
इसके उलट, क्यूओमो की रेटिंग 17 अंकों के नेट नेगेटिव पर है, एडम्स की 28 अंकों और स्लिवा की 12 अंकों के नेट नेगेटिव पर है।
ये भी पढ़ें: डीजीपी के आदेश की अवहेलना, आरोपों से घिरे पुलिसकर्मी देवास में अब भी पदस्थ
न्यूयॉर्क सिटी में डेमोक्रेटिक पार्टी का झुकाव मजबूत है, जो ममदानी की जीत की संभावनाओं को और बढ़ाता है। विपक्षी उम्मीदवारों के बीच एकजुटता की कमी और विभाजित समर्थन भी उनके पक्ष में जा रहा है।
क्यूओमो ने अन्य उम्मीदवारों से अपील की है कि वे उस प्रत्याशी के समर्थन में पीछे हट जाएं, जो ममदानी के खिलाफ सीधी टक्कर में सबसे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। सर्वे फिलहाल क्यूओमो को ही उस स्थिति में दिखाते हैं, लेकिन एडम्स और स्लिवा दोनों ने चुनाव से हटने से साफ इनकार कर दिया है।
(इनपुट एएनआई)