ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

बंगाल हिंसा के चलते रुकी ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग, विवेक अग्निहोत्री बोले- फिल्म का सेट अब मुंबई में बनेगा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा ने फिल्म इंडस्ट्री को भी प्रभावित किया है। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की शूटिंग वहीं शुरू की थी। लेकिन बिगड़ते हालातों के चलते अब उन्होंने इसे रोकने का फैसला लिया है।  इसकी जानकारी देते हुए विवेक ने एक्स पर लिखा- ‘हमारी फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ मुर्शिदाबाद पर आधारित है। लेकिन यहां शूट करना अब मुमकिन नहीं। न सरकार मदद कर रही है और न पुलिस। जैसे हम किसी दूसरे देश में शूट कर रहे हों।’ आगे उन्होंने कहा कि उन्हें फिल्म का सेट मुंबई में बनाना पड़ेगा। साथ ही, उन्होंने डेमोग्राफी इम्बैलेंस को असली खतरा बताया।

ये कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि हकीकत है- विवेक 

अपनी  फिल्म के बारे में बात करते हुए अग्निहोत्री ने लिखा- ‘जब हमने फिल्म की कहानी मुर्शिदाबाद में बनाई थी, तब सोचा था कि डेमोग्राफिक बदलाव से हिंसा जरूर होगी, लेकिन इतनी जल्दी नहीं। अब जो हो रहा है, वही हमने फिल्म में शूट किया है।’

इसके साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘ये कोई फिल्म का सीन नहीं, बल्कि हकीकत है। ‘द दिल्ली फाइल्स: बंगाल चैप्टर’ जल्द आ रही है।’

वक्फ कानून के विरोध में जल रहा बंगाल

10 अप्रैल से वक्फ कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, नॉर्थ 24 परगना, हुगली और मालदा में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस हिंसा में अब तक 3 लोगों की मौत, 15 पुलिसकर्मी घायल और 150 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाया, दुकानों में तोड़फोड़ की और घरों में लूटपाट की। हालात को काबू में लाने के लिए केंद्र सरकार ने 1600 सुरक्षाबल तैनात किए, जिनमें 300 BSF जवान भी शामिल हैं। हिंसाग्रस्त इलाकों में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

कब रिलीज होगी ‘द दिल्ली फाइल्स’?

‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को 15 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाना है। लेकिन शूटिंग में बाधा के कारण रिलीज डेट आगे बढ़ सकती है।

संबंधित खबरें...