ताजा खबरराष्ट्रीय

विष्णुदेव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला; BJP ने आदिवासी नेता पर खेला दांव

रायपुर। छत्तीसगढ़ का अगला सीएम विष्णुदेव साय होंगे। बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगा दी है। बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए आदिवासी नेता को सूबे का चेहरा बनाया है। इसी के साथ तमाम अटकलों पर भी विराम लग गया है।

विधायक दल की बैठक में लिए गए इस फैसले में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और अर्जुन मुंडा और दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे।

आदिवासी नेता को सौंपी प्रदेश की जिम्मेदारी

सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय होने के बाद दिल्ली से मुहर लगी है। प्रदेश में पहले से अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी किसी आदिवासी नेता को सूबे का मुख्यमंत्री बनाएगी। इतना ही नहीं भी कहा जा रहा था कि किसी महिला नेता को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं आज विधायक दल की बैठक से पहले रमन सिंह और संगठन महामंत्री पवन साय के साथ भी पर्यवेक्षकों ने चर्चा की थी।

बता दें कि बीजेपी ने इस बार छत्तीसगढ़ समेत किसी भी राज्य में सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट नहीं किया था। विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़े गए थे। विष्णुदेव साय कुनकुरी से विधायक हैं और प्रदेश के बड़े आदिवासी नेता हैं। वे 2 बार छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं।

भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा -बढ़िया निर्णय

बीजेपी नेता विष्णुदेव साय को प्रदेश का सीएम चुने जाने पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रभारी ओम माथुर ने कहा, “इससे बढ़िया और क्या निर्णय होगा। श्रेष्ठ कार्यकर्ता, अनुभवी कार्यकर्ता, अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रहे कार्यकर्ता को हमने चुना है। इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

पहली बार किसान परिवार से कोई सीएम बना : रेणुका सिंह

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रेणुका सिंह सरुता ने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनेंगे। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार किसी किसान परिवार से आने वाले आदिवासी समुदाय के कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है।

पारंपरिक नृत्य से पर्यवेक्षकों का स्वागत

बीजेपी की ओर से नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक रविवार सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इसके बाद अर्जुन मुंडा, दुष्यंत कुमार गौतम और सर्बानंद सोनोवाल एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी प्रदेश कार्यालय रवाना हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button