
इंदौर — शिलांग पुलिस ने रविवार देर रात राजा के भाई विपिन को इंदौर क्राइम ब्रांच बुलाया। जिसके बाद विपिन से राजा और सोनम को शादी में दी गई सोने कि ज्वेलरी के विषय में जानकारी ली। विपिन ने राजा के सोने की चेन पुर गले के ॐ आकार के पेंडल कि पहचान की । रविवार को सिलोंम जेम्स को शिलॉन्ग पुलिस द्वारा उसे ससुराल ले गए थे जहां से उसे गुम हुआ जेवलरी का बेग जप्त किया गया।
राजा के जेवरों की तलाश में आई थी-
शिलॉन्ग एस आई टी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को लेकर रतलाम में उसकी ससुराल पहुंची थी। यहां एस आई टी की टीम ने एक बैग बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बैग में सोनम के जेवर और लैपटॉप है। बैग को किचन में छिपाकर रखा गया था। शिलोम जेम्स के साथ उसकी पत्नी और साली भी मौजूद थी। वहीं बैग जब्त करने के बाद शिलॉन्ग एस आई टी शिलोम को लेकर इंदौर वापस लेकर चली गई है। वही रविवार रात को विपिन से सही जेवर कि तजदीक शिलॉग पुलिस ने कारवाई ।
शिलोम के साथ उसकी पत्नी जूही और साली भी मौजूद-
कार्रवाई के दौरान शिलोम के साथ उसकी पत्नी जूही और साली भी मौजूद थी। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सिलोम ने सोनम के काले बैग से पिस्टल और पांच लाख रुपए निकालने के बाद उसे ठिकाने लगा दिया। इसके बाद लैपटॉप और राजा के जेवरों को एक बैग में रखा और उसे पत्नी जूही के साथ अपने ससुराल में छिपाकर रख आया था। बैग बरामदगी के बाद शिलांग पुलिस सिलोम को लेकर फ्लाइट से इंदौर वापस आ गई। अब शिलांग पुलिस सिलांग के साथ ही उसके ससुराल वालों की भी संलिप्तता की भी जांच कर रही है। राजा हत्याकांड के 37 दिन बाद हत्याकांड के आरोपियों आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत के कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने हत्याकांड से मुकरने के चलते सोनम और राजा के जेवर, लैपटॉप व अन्य सामान की बरामदगी शिलांग पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।