ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में अंबेडकर जयंती रैली के दौरान हिंसा, गोलीबारी में युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार; पीएम हाउस के बाहर हंगामा

मुरैना। जिले के हिंगौना खुर्द गांव में डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर निकाली गई रैली के दौरान डीजे की आवाज को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते-देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस झड़प में गुर्जर समाज के कुछ लोगों द्वारा की गई गोलीबारी में संजय पिप्पल नामक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक रानू दोनेरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। एक तीसरे व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। मंगलवार को पीएम हाउस के बाहर परिजनों ने हंगामा कर दिया।

घटना के बाद गांव और आस-पास के क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और हालात फिलहाल नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

डीजे की तेज आवाज को लेकर विवाद

दरअसल, ये घटना सोमवार देर रात की है, जब गांव में चल समारोह के दौरान डीजे की तेज आवाज को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। चल समारोह शांतिपूर्वक समापन की ओर बढ़ रहा था, लेकिन वापस लौटते समय एक बार फिर विवाद भड़क उठा और इस बार गोली चलने की नौबत आ गई। हमले में संजय पिप्पल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।

पीएम हाउस के बाहर परिजनों ने किया हंगामा

मंगलवार को मृतक संजय पिप्पल के परिजनों ने जिला अस्पताल (पीएम हाउस) के बाहर हंगामा किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया। मृतक के परिजनों ने सीएसपी दीपाली चंदोरिया और एसडीएम भूपेंद्र सिंह को सौंपे ज्ञापन में परिवार की सुरक्षा के लिए बंदूक लाइसेंस, आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, आरोपियों के अवैध निर्माण को तोड़ने और उनके बंदूक लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है।

तीन आरोपी गिरफ्तार, सात फरार

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास की धाराओं में गिर्राज गुर्जर, धर्मवीर गुर्जर, महेंद्र गुर्जर समेत 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें से तीन आरोपियों- महेंद्र गुर्जर, तहसीलदार गुर्जर और गब्बर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

संबंधित खबरें...

Back to top button