मुंबई। अभिनेता विद्युत जामवाल और फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के गुपचुप तरीके से सगाई कर लेने की चर्चाएं हैं। दरअसल विद्युत और नंदिता हाल ही में ताजमहल पर स्पॉट किए गए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच नेहा धूपिया ने भी एक पोस्ट शेयर किया है।
सगाई की चर्चा
‘कंमाडो’ फेम विद्युत जामवाल पहली बार सार्वजनिक रूप से नंदिता के साथ दिखे हैं। तस्वीरों में नंदिता की रिंग ने भी सबका ध्यान खींचा। दोनों ने ताजमहल के सामने जिस तरह खड़े होकर फोटो खिचवाई है उसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सगाई कर ली है। इन तस्वीरों में जहां विद्युत ऑफ व्हाइट में नजर आए तो वहीं नंदिता फ्लोरल ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थीं। विद्युत ने जनवरी में फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी के साथ तस्वीर साझा कर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था।
नेहा धूपिया का पोस्ट
इसी बीच नेहा धूपिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर विद्युत और नंदिता की तस्वीर के साथ हार्ट इमोजी पोस्ट किया है और लिखा- ‘अब तक की सबसे अच्छी खबर। बधाई विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी।‘ नेहा धूपिया के इस पोस्ट के बाद यह कंफर्म माना जा रहा है कि उन्होंने सगाई कर ली है। हालांकि अभी तक कपल ने सगाई की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।