
दिल्ली- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने हाल ही में लगातार बढ़ते सोशल इंफ्लुएंस को देखते हुए रील्स और सोशल मीडिया कंटेंट बनाने पर रोक लगा दी है। इसके बाद भी इंफ्लुएंसर्स मानने को तैयार नहीं है। हाल ही में DMRC के नियमों को तार-तार करता हुआ एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला रेड कलर की वेस्टर्न ड्रेस में दिल्ली मेट्रो कोच के अंदर और फिर बाहर निकल कर प्लेटफॉर्म पर नाचते हुए दिखाई दे रही है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किए जाने के बाद से लोगों की ऐसी तीखी टिप्पणियां आ रही हैं, जिसकी कल्पना सीमा कनोजिया नाम की इस इंफ्लुएंसर ने कभी नहीं की होगी। आप भी देखिए इस इंस्टा पोस्ट को लेकर किए गए लोगों के ऐसे कमेंट्स, जो इस ट्रोलिंग का हिस्सा है।
- एक यूजर ने लिखा – मैंने कल एक VIDEO देखी थी कि जो कोई मेट्रो में नाचेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई कार्रवाई कर क्यूं नही रहा है..?
- अभि सरवन नामक यूजर ने लिखा – पागल हो क्या तुम…!
- तीसरे यूजर ने कमेंट किया – अगर ये डांस है, तो मैं प्रोफेशनल डांसर हूं..
- सुनील थडानी नाम के व्यक्ति ने लिखा – ये सबसे घटिया डांस है, यह किसी भी व्यक्ति को पसंद नहीं आएगा. लोगों को इन्हें ब्लॉक कर देना चाहिए..
- आर्यन साहा नाम के यूजर ने लिखा – जब कपड़ों में कोई कीड़ा घुस जाता है तब लोग ऐसा डांस करते हैं कीड़ा निकालने के लिए..

इससे पहले भी वायरल हुए हैं मेट्रो के वीडियो
मेट्रो रेल में अलग अलग तरह के वीडियो बनाए जाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। कभी डांस, कभी गाने, कभी हेयर ड्राय करने, कभी झगड़े तो कई बार तो अभद्र वीडियो तक सामने आए। इसके अलावा हाल ही के दिनों में दिल्ली मेट्रो में रील्स बनाने और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बाढ़ सी आ गई थी, जिसके बाद DMRC बकायदा एक नोटिस जारी कर इस पर रोक लगाने और कानूनी कार्रवाई की बात कह चुका है। हालांकि य़े अलग बात है कि अब तक किसी भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें – बॉट्स की सायबर वर्ल्ड में बढ़ती ताकत, इंटरनेट का 47% ट्रैफिक इसी की वजह से