ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

वेल्डिंग बेल्‍ट से टकराई वंदे भारत, जोरदार धमाके से यात्रियों में दहशत; मुरैना में बड़े हादसे का शिकार होने से बची ट्रेन

मुरैना। राजधानी भोपाल के कमलपति रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) बुधवार को बड़े हादसे से बच गई। मुरैना रेलवे स्टेशन के समीप वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकराने से वंदे भारत ट्रेन में एक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर यात्रियों में दहशत फैल गई। आवाज को सुनकर चालक ने ट्रेन को मुरैना रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। ट्रेन की जांच कर 40 मिनट बाद उसे रवाना किया गया।

रेल पटरियों पर चल रहा था काम

जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर काफी भारी होता है इसलिए जैसे ही ट्रेन इससे टकराई वैसे ही ट्रेन में ब्लास्ट हो गया। आधिकारिक सूत्रों के बताया कि मुरैना रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरियों पर कार्य चल रहा था और ट्रेन के चालक को इसके संकेत नहीं मिले जिससे ट्रेन ग्वालियर से रफ्तार के साथ जब गुजर रही थी, तभी ट्रेन वेल्डिंग बेल्ट से टकरा गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर यात्रियों में दहशत फैल गई। तेज धमाके की आवाज को सुनकर चालक ने ट्रेन को मुरैना के रेलवे स्टेशन पर रोक दिया।

रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की खबर लगते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रेन की जांच पड़ताल की। करीब 40 मिनट रुके रहने के बाद वहां से ट्रेन को रवाना किया। उधर झांसी रेलवे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन का पार्किंग ब्रेक पाइप डेमेज होने के कारण ट्रेन की मुरैना में 40 मिनट जांच के लिए रोका गया था और बाद में उसे गंतव्य के लिये रवाना किया गया।

कमलापति से तय समय पर निकली थी वंदे भारत

बता दें कि वंदे भारत अपने तय समय से रानी कमलापति रेवले स्टेशन से सुबह 5:40 बजे रवाना हुई। इसके बाद 8:48 बजे पर झांसी से रवाना निकली और 9:48 बजे ग्वालियर पहुंची। यहां से ट्रेन 9:50 बजे रवाना हुई और 20 मिनट बाद मुरैना रेलवे स्टेशन पर वेल्डिंग बेल्ट ट्यूमर से टकरा गई। टकराते ही एक जोरदार धमाका हुआ और ट्रेन रुक गई।

ये भी पढ़ें- MP में भीषण गर्मी का कहर : नौतपा बना चमगादड़ों का काल, पेड़ों से गिर रहे नीचे…

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button