
Valentine’s Day। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की लव स्टोरी बॉलीवुड की कुछ यादगार कहानियों में से एक है। कपूर खानदान के शहजादे और भट्ट फैमिली की रानी, दोनों साथ में परफेक्ट कपल गोल सेट करते हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र की ये रील लाइफ जोड़ी अब रियल लाइफ कपल बन चुकी है। कम ही लोगों को पता होगी कि आलिया के बचपन का क्रश रणबीर कपूर हैं। आज वैलेंटाइन के खास अवसर पर आइए जानते हैं इस कपल की लव स्टोरी।
इस तरह हुई थी रणबीर-आलिया की मुलाकात
2013 में करण जौहर के शो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि रणबीर कपूर उनके बचपन के क्रश हैं। आलिया भट्ट ने बताया था कि उनकी रणबीर कपूर से पहली मुलाकात 11 साल की उम्र में हुई थी। उस समय आलिया संजय लीला भंसाली की फिल्म ब्लैक के लिए ऑडिशन देने पहुंची थीं। वहीं, 19 साल के रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली के असिस्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे। आलिया ने कहा था कि जब मैंने रणबीर को पहली बार स्क्रीन पर देखा था तो उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था कि मैं उससे शादी करुंगी। बर्फी के बाद मैं उनसे और प्यार करने लगी थी। वह मेरे सबसे बड़े क्रश हैं और हमेशा रहेंगे।
ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुआ किस्मत कनेक्शन
आलिया और रणबीर के किस्मत के तार जुड़े हुए थे। किस्मत इन दोनों को साथ ले आई। दोनों को अयान मुखर्जी फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए साथ लेकर आए। ब्रह्मास्त्र के सेट पर रणबीर, आलिया के प्यार में पड़ गए। हालांकि, आलिया तो पहले से ही रणबीर की दिवानी थी।
आसमान में शुरू हुई लव स्टोरी
आलिया भट्ट ने कॉफी विद करण के सीजन 7 में अपनी लव स्टोरी और प्रपोजल को लेकर अनसुने किस्से बताए थे। एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि रणबीर के साथ उनकी लव स्टोरी जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान में शुरू हुई थी। इस बात का खुलासा आलिया भट्ट ने किया था। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए एक वर्कशॉप अटेंड करने टीम को तेल अविव जाना था। इस दौरान फ्लाइट में रणबीर कपूर उनके बगल वाली सीट पर बैठने वाले थे। इस बात को लेकर वे काफी खुश थीं, लेकिन अचानक रणबीर की सीट में कुछ गड़बड़ी हुई और क्रू ने उन्हें दूसरी सीट दे दी।
दोस्ती से प्यार, प्यार से फैमिली
आलिया भट्ट को जैसे ही ये बात पता चली वो उदास हो गई। फिर थोड़ी देर में रणबीर की सीट ठीक हो गई और वो आलिया के बगल में आकर बैठ गए। इसके साथ ही दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हुआ और वे बेहद अच्छे दोस्त बन गए। देखते-देखते ही ये दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके साथ ही दोनों के डेटिंग की खबरें भी सामने आने लगी, लेकिन कपल ने कुछ कंफर्म नहीं किया। आलिया और रणबीर ने अपना रिश्ता तब ऑफिशियल किया, जब कपल एक-दूसरे का हाथ थामे सोनम कपूर की शादी में पहुंचा। इसके बाद दोनों को साथ में कई बार स्पॉट किया जाने लगा।
घर की बालकनी में लिए सात फेरे
कपल की शादी की बात करें, तो कपल ने 14 अप्रैल, 2022 में सात फेरे लिए थे। कपल ने शादी के लिए कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं, बल्कि अपने वास्तु स्थित घर की बालकनी में शादी की। शादी के 7 महीनों बाद एक्ट्रेस ने 6 नवंबर को बेटी राहा कपूर को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें – Sarfira Film : चेहरे पर हंसी… बुलेट पर स्टंट, सरफिरा बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, जारी किया फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज
One Comment