ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Sarfira Film : चेहरे पर हंसी… बुलेट पर स्टंट, सरफिरा बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, जारी किया फर्स्ट लुक, जानें कब होगी रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क। अक्षय कुमार साल 2024 में धमाल करने के लिए कमर कस चुके हैं। एक्टर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां पहले ही चर्चा में बनी हुई थी। इस बीच अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है। खिलाड़ी कुमार ‘सरफिरा’ बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं। एक्टर ने फिल्म के ऐलान के साथ अपने लुक की एक झलक भी दिखाई है और ये भी बताया है कि फिल्म कब रिलीज होगी।

AKSHAY KUMAR NEW FILM SARFIRA

साउथ की इस फिल्म का है रीमेक

अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा साउथ के दिग्गज एक्टर सूर्या की फिल्म सोरारई पोटरु का हिंदी रीमेक है। सोरारई पोटरु साल 2020 में रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा के अलावा हिंदी में भी रिलीज हुई थी। फिल्म की सफलता को देखते हुए खिलाड़ी कुमार ने इसके हिंदी रीमेक को बनाने का फैसला किया, जिसका नाम रखा गया सरफिरा।

इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरफिरा से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अक्षय कुमार बुलेट पर स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने सरफिरा की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है। फिल्म 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

AKSHY KUMAR SHARE POST

फिल्म की स्टारकास्ट

सरफिरा’ में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल में एक्ट्रेस राधिका मदान दिखने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल और सीमा बिस्वास भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ‘सरफिरा’ का डायरेक्शन सुधा कोंगारा प्रसाद कर रही हैं, जिन्होंने तमिल वर्जन का भी निर्देशन किया था। फिल्म को अक्षय कुमार के साथ एयरलिफ्ट, बेबी, जय भीम, ओएमजी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा बनाने वाले मेकर्स अरुण भाटिया, सूर्या और ज्योतिका, विक्रम मल्होत्रा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन स्टेप पर है। फिल्म में जीवी प्रकाश कुमार का म्यूजिक सुनने को मिलने वाला है।

ये भी पढ़ें – VIDEO : Elvish Yadav ने रेस्तरां में बैठे शख्स को जड़ा थप्पड़, बोले- अगर कोई गाली-गलौज करेगा, तो मैं छोड़ूंगा नहीं

संबंधित खबरें...

Back to top button