क्रिकेटखेलताजा खबर

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिली जान से मारने की धमकी, ईमेल में मांगे एक करोड़, कहा- नहीं दिए तो मारकर बैग में भर देंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी दो अलग-अलग ईमेल के जरिए भेजी गई, जिनमें भेजने वाले ने खुद को “राजपूत सिंधर” बताया है। पहली मेल 4 मई की रात और दूसरी 5 मई की सुबह भेजी गई।

ईमेल में लिखा गया, “अगर एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो मोहम्मद शमी को मारकर बैग में भर देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।” बता दे कि शमी इन दिनों IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं।

मेल में प्रभाकर नाम के व्यक्ति का भी जिक्र

शमी के बड़े भाई हसीब ने बताया कि मेल में बेंगलुरु निवासी एक व्यक्ति ए. प्रभाकर का भी ज़िक्र किया गया है। ईमेल में धमकी देने वाले ने लिखा, “प्रभाकर ने अपने बेटे की शादी में एक करोड़ रुपये की नकदी बहू के घर छिपा दी है। अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो हम शमी को मार देंगे। हम कर्नाटक सरकार को भी चुनौती देते हैं।”

मेल में प्रभाकर की पत्नी लक्ष्मी और बेटे दिविज का नाम भी शामिल है। साथ ही लिखा गया है कि प्रभाकर शादी के बाद फोन नहीं उठा रहा, जिससे धमकी देने वाला नाराज है।

अमरोहा में साइबर सेल ने दर्ज की FIR

हसीब ने यह ईमेल पढ़ने के बाद अमरोहा पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि वे शमी की मेल आईडी ज़रूरी ईमेल्स चेक करने के लिए खोलते हैं और वहीं उन्हें यह धमकी भरा मेल दिखा। FIR दर्ज होते ही साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है। एसपी अमित कुमार आनंद ने कहा, “शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ट्रेस कर अरेस्ट किया जाएगा।”

खुद से मेल करवाया होगा- पूर्व पत्नी हसीन जहां

इस मामले पर मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा, “शमी को कौन धमकी देगा? वो खुद देश का दुश्मन है। जिसने अपनी बीवी और बेटी का साथ नहीं निभाया, वो किसी का क्या होगा। लाइमलाइट में आने के लिए पीआर एजेंसी हायर की होगी और खुद से मेल करवाई होगी।”

हसीन जहां ने कहा कि शमी ऐसे इंसान हैं जो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करते हैं और उनके लिए किसी तरह की हमदर्दी नहीं है।

संबंधित खबरें...

Back to top button