
कॉनकॉर्ड। अमेरिका के न्यू हैम्पशायर अस्पताल के गलियारे में शुक्रवार को एक बंदूकधारी ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने बंदूकधारी को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदूकधारी ने जिस व्यक्ति को अस्पताल में गोली मारी थी, उसे ‘कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल’ ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला ?
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना अस्पताल के आगे के गलियारे तक सीमित रही और सभी मरीज सुरक्षित हैं। घटना शुक्रवार रात की है। इस घटना में पुलिसकर्मी सुरक्षित है, फिलहाल गोलीबारी के कारणों के बारे में जानकारी नहीं पाई है। न्यू हैम्पशायर अस्पताल’ लगभग 185 बिस्तरों वाला अस्पताल है और यह मनोरोग से पीड़ित व्यस्कों के लिए एकमात्र सरकारी अस्पताल है। यह अस्पताल ‘कॉनकॉर्ड हाई स्कूल’ के पास स्थित है।
डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य एनी कस्टर ने एक बयान जारी कर कहा कि गोलीबारी की घटना को ‘‘भयावह” करार दिया और जनता से तब अस्पताल से दूर रहने को कहा- जब पुलिस वहां कार्रवाई कर रही थी। उन्होंने कहा- ‘‘त्वरित कार्रवाई करने के लिए पुलिस अधिकारियों का आभार। मृतक के परिजन के प्रति संवेदना…।
ये भी पढ़ें- Philippines Earthquake : भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा फिलिपींस, 6.7 रही तीव्रता; मॉल की गिरी छत… 6 लोगों की मौत